उत्तराखण्डखेलनवीनतम

अंतरराष्ट्रीय फलक पर चमका चमोली का परमजीत, रेस वॉक में ओलंपिक के लिए किया क्वालीफाई, सीएम धामी ने दी बधाई

Ad
ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड के चमोली के एक और लाल ने कमाल कर दिखाया है। जिले के परमजीत बिष्ट ने जापान में आयोजित एशियन रेस वॉक चैंपियनशिप में नवाँ स्थान प्राप्त करते हुए 1.20.06 समय के साथ ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर लिया है। परमजीत की उपलब्धि पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बधाई दी है।

Ad

अंतरराष्ट्रीय फलक पर चमके उत्तराखंड के इस होनहार ने प्रदेश को गौरवान्वित किया है। परमजीत की इस उपलब्धि पर पूरा प्रदेश उन्हें बधाई दे रहा है। इससे पहले उत्तराखंड के चमोली जिले की एथलीट बेटी मानसी नेगी ने तमिलनाडु में हुई 82वीं ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी एथलेटिक्स चैंपियनशिप में एक घंटा 41 मिनट में 20 किमी वॉक रेस में गोल्ड मेडल हासिल किया है। प्रदेश के युवा अपने हुनर से आए दिन एक नई उपलब्धि हासिल कर रहे हैं। साथ ही पूरे प्रदेश को गर्व महसूस करने का अवसर दे रहे हैं।

https://champawatkhabar.comthen-golden-talent-will-migrate-from-uttarakhand-mansi-gave-trial-in-railway-for-job/
Ad