नवीनतमशिक्षा

चम्पावत # शिक्षकों ने अन्य बैंकों में खाते खोलने के आदेश का विरोध किया

Ad
ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। प्राथमिक शिक्षक संघ ने अन्य बैंकों में खाते खोलने के आदेश का विरोध किया है। इस संबंध में उन्होंने मुख्य शिक्षा अधिकारी के माध्यम से राज्य परियोजना निदेशक को ज्ञापन भेजा। जिसमें कहा गया है कि इस आदेश से शिक्षकों को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ेगा। उन्होंने भविष्य में इस तरह के आदेश जारी करने से पूर्व शिक्षक संगठनों से राय मशविरा करने को कहा है। मंगलवार को चम्पावत में प्राथमिक शिक्षक संघ अध्यक्ष गोविंद बोहरा और जिला मंत्री बंशीधर थ्वाल के नेतृत्व में शिक्षकों ने सीईओ के जरिए राज्य परियोजना निदेशक को ज्ञापन भेजा। जिसमें कहा गया है कि कुछ दिन पूर्व सभी के लिए शिक्षा परिषद की ओर से एक पत्र जारी किया गया है। जिसमें कहा गया है कि केंद्र पोषित योजनाओं में अवमुक्त बजट और व्यय का अनुश्रवण पीएफएमएस पोर्टल के जरिए एकल नोडल एजेंसी के जरिए किया जाना है। उनका कहना है कि इसके लिए विद्यालय अनुदान वाले खाते एसबीआई और एमडीएम के खाते केनरा बैंक में खोले जाने के आदेश दिए गए हैं। ज्ञापन में कहा गया है कि एसबीआई में पूर्व से ही कार्य का बोझ और भीड़ रहती है। जबकि केनरा बैंक की शाखा केवल जिला स्तर पर है। इस वजह से शिक्षकों और विद्यालय प्रबंधन समिति को तमाम परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। ज्ञापन देने वालों में नरेश जोशी, कुंवर सिंह प्रथोली, रुद्र सिंह बोहरा, कविंद्र तड़ागी, हरिविनोद पंत, अमित वर्मा, रमेश थ्वाल, रेखा बोहरा, नवीन वर्मा, अमित वर्मा रहे।