चंपावतहादसा

चम्पावत : कैंटर के ऊपर गिरा विशालकाय पेड़, चालक बालबाल बचा

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। गुरुवार की सुबह चले तेज आंधी तूफ़ान की वजह से पाटी विकास खंड के मूलाकोट में एक कैंटर के ऊपर विशालकाय पेड़ गिर गया। पेड़ की चपेट में आने से कैंटर क्षतिग्रस्त हो गया। गनीमत रही कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। पुलिस और एसडीआरएफ की टीम को पेड़ हटाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी।

पाटी थाने के उपनिरीक्षक नवल किशोर ने बताया है कि कैंटर संख्या UK07CA/ 1955 सुबह मूलाकोट में सीमेंट उतार कर पाटी की ओर आ रहा था। मूलाकोट के पास में अधड़ आने से विशालकाय पेड़ कैंटर में गिर किया। जिसे एसडीआरएफ की टीम की मदद से हटाया गया। दुर्घटना के दौरान कैंटर में चालक मौजूद था। हादसे में वह बालबाल बच गया। पेड़ हटाने वाली टीम में टीम राजेंद्र नाथ, भैरव सिंह, अजय, पंकज फर्त्याल, संतोष
सिंह, बसंत सिंह आदि शामिल रहे।