चंपावतनवीनतम

चम्पावत: एनएच में धौन के समीप युवक खाई में पड़ा मिला, यातायात पुलिस व एचपीयू के पुलिस कर्मियों ने कड़ी मशक्कत कर खाई से बाहर निकाल युवक को डीएच में भर्ती कराया

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। टनकपुर-चम्पावत नेशनल हाईवे में स्थित ग्राम धौन के समीप एक युवक खाई में पड़ा हुआ मिला। ग्रामीण की सूचना पर घायल युवक के लिए यातायात पुलिस व हाईवे पेटा्रेल यूनिट के पुलिस कर्मी देवदूत बन कर मौके पर पहुंचे और उसे खाई से बाहर निकाल कर उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया।

बुधवार को बनलेख बैरियर पर चेकिंग कर रही यातायात पुलिस की टीम व हाईवे पेट्रोल यूनिट को कमल भट्ट निवासी धौन द्वारा सूचना दी की एक व्यक्ति उसकी दुकान से 300 मी नीचे गहरी खाई में पड़ा हुआ है। इस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए हाईवे पेट्रोल कार द्वारा यातायात पुलिस टीम व हिल पेट्रोल यूनिट बताए गए स्थान पर पहुंची। धौन में पहुंची पुलिस टीम ने देखा कि एक युवक बेसुध पड़ा हुआ है। पुलिस टीम ने कड़ी मशक्कत कर उसे खाई से बाहर निकाला और उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया।
पुलिस के अनुसार खाई में पड़े घायल व्यक्ति की पहचान जीवन राम पुत्र सिंद राम निवासी ग्राम सोसा हाल निवासी गलाती कोतवाली धारचूला जनपद पिथौरागढ़ के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि वह मंगलवार को धारचूला से हल्द्वानी जाने के लिए रोडवेज की बस में सवार हुआ था। पुलिस ने डीसीआर के माध्यम से जनपद पिथौरागढ़ को सूचित कर दिया गया है। फिलहाल ये पता नहीं चल पाया है कि युवक बस से कैसे उतरा और खाई में कैसे जा गिरा। ग्रामीणें का कहना है कि ये तो भला हुआ कि दुकान स्वामी कमल की नजर उस पर पड़ गई और पुलिस व यातायात पुलिस की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और उसे रेस्क्यू कर लिया गया। अन्यथा कड़ाके की सर्द भरी रात में युवक सुबह तक मरा हुआ मिलता। बताया जा रहा है कि युवक मानसिक रूप से अस्वस्थ है। युवक को रेस्क्यू करने वालों में उप निरीक्षक यातायात ज्योति प्रकाश, हेड कांस्टेबल मनोज पंत, एचपीयू कांस्टेबल जीवन सौन, धौन निवासी ग्रामीण नारायण दत्त, संजीव, सौरव भट्ट, सुनील सिंह शामिल रहे।