चम्पावत : आधार कार्ड बनाने वालों ने साफ कर दिए 30 हजार रुपये
पाटी। आधार कार्ड में संशोधन कराने आए एक बुजुर्ग दुकानदार के साथ आधार कार्ड बनाने वाली निजी एजेंसी के एक कर्मी ने ठगी कर दी। आरोप है कि देवीधुरा के एक बुजुर्ग के खाते से 30 हजार रुपये साफ कर लिए। आरोपियों को सिस्टम के साथ हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है।
देवीधुरा में लगे आधार शिविर में जुलाई में देवीधुरा के एक दुकानदार प्रेमलाल वर्मा ने अपने आधार कार्ड में सुधार कराया। अगस्त में उनके बैंक खाते से तीन बार में कुल 30 हजार रुपये निकल गए। वर्मा ने मामले की जानकारी पाटी थाने के अलावा साइबर सेल को दी। जांच में बृहस्पतिवार को साइबर सेल को पाटी के बाल विकास कार्यालय में आधार शिविर लगाने वाले एक कर्मी की आईडी से रकम निकलने की तस्दीक हुई। साइबर सेल की सूचना पर पाटी पुलिस ने शिविर लगाने वाली एजेंसी के दोनों कर्मियों को आधार बनाने वाले सिस्टम के साथ हिरासत में ले लिया। पुलिस दोनों कर्मियों से पूछताछ कर रही है।
इधर, एसपी देवेंद्र पींचा ने बताया कि पाटी पुलिस और साइबर सेल की टीम ठगी करने के आरोपियों से पूछताछ कर रही है। इन कर्मियों ने इस मामले के अलावा कोई और ठगी तो नहीं की है, इसकी भी जांच कराई जाएगी। पूछताछ के बाद मुकदमा दर्ज करने सहित सभी जरूरी कानूनी कार्रवाई करेगी।