जनपद चम्पावतनवीनतमस्वास्थ

चम्पावत : पनिया एएनएम सेंटर में खुला आदर्श प्रसव केंद्र, अब गांव के पास ही मिलेंगी चिकित्सा सुविधाएं

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। पाटी क्षेत्र की गर्भवती महिलाओं को अब प्रसव और नियमित जांच के लिए अब हर बार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। क्योंकि श्री मिशन के प्रयासों से पनिया एएनएम सेंटर में अब आदर्श प्रसव केंद्र खुल गया है। ब्लाक प्रमुख सुमनलता और प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ.गुरशरण कौर ने गुरुवार को इसका उद्घाटन किया। इस केंद्र के खुलने से लगभग 20 गांवों के लोगों को चिकित्सा सेवा मिल पाएगी। इस मौके पर ब्लाक प्रमुख सुमनलता ने कहा कि अब क्षेत्र की महिलाओं को जांच के लिए 15 किमी दूर स्वास्थ्य केंद्र जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इस अवसर पर श्री मिशन संस्था के प्रबंधक दीपक जोशी ने बताया कि जननी सुरक्षा योजना के तहत बेहतर सुविधा प्रदान करने के लिए पनिया में प्रसव केंद्र का निर्माण जिला प्रशासन चम्पावत, अग्रणी इंडिया फाउंडेशन, मित्रा टैक्नोलॉजी फाउंडेशन और श्री मिशन के सहयोग किया गया है। उन्होंने ने बताया कि प्रसव केंद्र खोले जाने का मुख्य उद्देश्य क्षेत्र की गर्भवती महिलाओं को नजदीक में ही प्रसव सेवाएं मिलना है। इस अवसर पर व्यापार मंडल अध्यक्ष गोपेश पचौली, संस्था के प्रबंधक डॉ. सुशील शर्मा, एरिका दत्ता, फार्मेसिस्ट प्रकाश सिंह खड़ायत, योगेश कन्नौजिया,खिलानंद जोशी, लक्ष्मीदत्त जोशी आदि मौजूद रहे।

Ad