चंपावतनवीनतम

चम्पावत : एडीएम पहुंचे वनराजी ग्राम खिरद्वारी, ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। जनपद के वनराजी ग्राम खिरद्वारी में सरकार द्वारा ग्रामीणों को मिल रही विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी अपर जिलाधिकारी हेमंत कुमार वर्मा ने गांव में पहुंचकर ग्रामीणों से ली। उन्होंने क्षेत्र के ग्रामीणों से उनकी समस्याएं सुनीं और मौके पर निस्तारण होनी वाली समस्याओं का निस्तारण करते हुए अन्य समस्याओं के समाधान हेतु उच्चाधिकारियों को अवगत कराने की बात कही।

उन्होंने उपस्थित सभी अधिकारियों को निर्देश दिए की सरकार द्वारा जो भी योजनाएं चलाई जा रही हैं, उनका शत प्रतिशत लाभ ग्रामीणों को देना विभागीय अधिकारियों दायित्व है, इसलिए इस कार्य को व्यक्तिगत लेते हुए आमजन को सरकारी योजनाओं से लाभान्वित करें। एडीएम ने इस दौरान गांव में भ्रमण कर संचालित सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का भी निरीक्षण किया तथा ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं। इस दौरान ग्रामीणों ने एडीएम के समक्ष सड़क समेत अन्य समस्याएं रखीं, जिस पर उन्होंने कई समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया और अन्य समस्याओं के निस्तारण के लिए उच्चाधिकारियों के समक्ष समस्याओं को रखने की बात करते हुए उन्होंने खिरदवारी प्राथमिक स्कूल का भी निरीक्षण किया और वहां बच्चों से वार्ता की। इस दौरान स्कूली बच्चे एडीएम से मिलकर काफी उत्साहित हुए। एडीएम ने स्कूल की सभी व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया और कहा कि स्कूल हेतु जो भी छोटी छोटी आवश्यक व्यवस्थाएं ही उन्हें जल्द पूरा किया जाय। उन्होंने खिरद्वारी स्थित स्वास्थ्य केंद्र का भी निरीक्षण किया और वहा संचालित विभिन्न स्वास्थ्य गतिविधियों को देखा और जांचा। उन्होंने स्वास्थ्य केंद्र में साफ सफाई की व्यवस्था को और बेहतर करने के निर्देश दिए अधिकारियों को दिए। भ्रमण के दौरान उपजिलाधिकारी टनकपुर आकाश जोशी, आपदा प्रबंधन अधिकारी मनोज पाण्डेय सहित अन्य उपस्थित रहे।