चंपावतजनपद चम्पावतनवीनतम

चम्पावत : अवैध खनन पर प्रशासन की कार्रवाई, रात्रिकालीन अभियान में डंपर जब्त

Ad
ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। एसडीएम अनुराग आर्य के निर्देशन में तहसीलदार चम्पावत बृजमोहन आर्या के नेतृत्व में रात्रिकालीन औचक निरीक्षण अभियान के दौरान प्रशासनिक टीम ने टनकपुर–चम्पावत राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच-09) पर स्वाला क्षेत्र के निकट अवैध खनन परिवहन पर प्रभावी कार्रवाई की।

निरीक्षण के दौरान वाहन संख्या UK-03CA-6555 (डम्पर) को अवैध बोल्डर लदा पाया गया। वाहन पर बिना वैध रॉयल्टी/परमिट के खनिज परिवहन किए जाने की पुष्टि होने पर मौके पर ही डम्पर को जप्त कर लिया गया। इसके उपरांत वाहन एवं संबंधित समस्त अभिलेखों को थाना कोतवाली चम्पावत में विधिवत सुपुर्द कर दिया गया है, जहां प्रकरण में अग्रिम वैधानिक कार्रवाई जारी है। जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि अवैध खनन तथा खनिज तस्करी के विरुद्ध शून्य सहनशीलता की नीति के तहत कठोर कार्रवाई की जाएगी। साथ ही यह भी पुनः आश्वस्त किया गया कि ऐसे अभियान निरंतर एवं प्रभावी रूप से आगे भी जारी रहेंगे, ताकि खनन संबंधी अनियमितताओं पर पूर्ण अंकुश लगाया जा सके।

Ad