जनपद चम्पावतनवीनतम

चम्पावत : राशन डीलरों का ऐलान, जुलाई माह का राशन नहीं बांटेंगे ऑनलाइन, सामूहिक इस्तीफे की भी दी चेतावनी

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। आदर्श राशनिंग डीलर्स वेलफेयर सोसायटी की बैठक में राशन डीलरों ने सरकार के प्रति गहरी नाराजगी जताई। उन्होंने जुलाई माह का राशन ऑनलाइन माध्यम से न बांटने का एलान किया। जल्द मांगें पूरी न करने पर सामूहिक इस्तीफा देने की चेतावनी दी।
चम्पावत के ब्लॉक अध्यक्ष भरत राम की अध्यक्षता और प्रकाश बोहरा के संचालन में आयोजित बैठक में राशन डीलरों ने विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की। वक्ताओं का कहना था कि सरकार की ओर से राशन डीलरों को कोई सुविधाएं नहीं दी जा रही हैं। कई राशन डीलरों के लैपटॉप खराब हो गए हैं। जिन्हें सही कराने में विभाग कोई दिलचस्पी नहीं ले रहा है। उनका कहना था कि पीएमजीकेवाई योजना के राशन का उठान राशन डीलरों ने अपने खर्चे पर किया है, लेकिन उसका भाड़ा और कमीशन अभी तक नहीं मिल पाया है। उन्होंने ऑनलाइन राशन वितरण के लिए इंटरनेट खर्चा देने, खराब लैपटॉप को सही कराने, ढुलान भाड़ा और कमीशन का भुगतान जल्द करने की मांग की। मांग पूरी न करने पर राशन डीलरों ने सामूहिक इस्तीफा देने की चेतावनी दी है। बैठक में विक्रम सिंह, तेज सिंह, गोपाल सिंह, सतीश बगौली, चंदन सिंह महर, लोकमणि, महेद्र सिंह, हरीश तिवारी, प्रीतम सिंह, शेखरानंद, लाल सिंह, प्रकाश चौबे, मोहन सिंह, खुशाल सिंह, सलीम जावेद, चंद्रमोहन जोशी, सुरेश जोशी आदि राशन डीलर मौजूद रहे।

Ad