चंपावतटनकपुरनवीनतम

चम्पावत: भोजनमाता थी गुलदार की शिकार महिला, सौ मीटर तक घसीटकर ले गया फिर धड़ से अलग कर दिया सर

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत/टनकपुर। चम्पावत वन प्रभाग के बूम रेंज के जंगल में गुलदार का शिकार बनी महिला भोजनमाता थी। वह रविवार चारा पत्ती लेने जंगल गई थी। गुलदार ने महिला को करीब सौ मीटर तक घसीट कर ले गया था और उसका सर धड़ से अलग कर दिया था। वन विभाग ने शव को पोस्टमार्टम के लिए टनकपुर उप जिला अस्पताल भेज दिया है।

सूखीढांग क्षेत्र के धूरा गजार गांव निवासी चंद्रावती (39) पत्नी प्रकाश चंद्र शर्मा गांव की दो अन्य महिलाओं के साथ घर से करीब दो किलोमीटर दूर पूर्वी छीनी कंपार्टमेंट एक के जंगल में पशुओं के लिए चारा लेने गई थी। सुबह करीब साढ़े 10 बजे चारा काटने के दौरान गुलदार ने चंद्रावती पर हमला कर दिया। गुलदार महिला को करीब सौ मीटर दूर तक घसीटकर ले गया और उसका सिर धड़ से अलग कर दिया। चंद्रावती पर गुलदार का हमला होते ही साथ गई अन्य दो महिलाओं ने भागकर जान बचाई। उन्होंने ग्रामीणों को जानकारी दी। मामले की जानकारी होते ही गांव के अन्य लोग मौके पर पहुंचे। बूम रेंज के वन क्षेत्राधिकारी गुलजार हुसैन भी टीम के साथ पहुंच गए और घटनास्थल से कुछ दूरी से चंद्रावती का शव बरामद कर लिया। वन क्षेत्राधिकारी गुलजार हुसैन ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए उप जिला अस्पताल टनकपुर भेजा जा रहा है। ग्राम प्रधान कमल किशोर ने बताया कि चंद्रावती गजार राजकीय प्राथमिक विद्यालय में भोजनमाता थी।
महिला का शव निकालने में वन कर्मियों और ग्रामीणों का खासी मशक्कत करनी पड़ी। ग्राम प्रधान कमल किशोर ने बताया है कि घटनास्थल रोड हेड से करीब आठ किमी दूर था। शव को सड़क तक लाने में उप प्रधान चंचल सिंह, केशव सिंह, बासुदेव जोशी, ग्राम प्रहरी दयानंद जोशी आदि ने रेंजर गुलजार हुसैन, डिप्टी रेंजर पीडी भट्ट का सहयोग किया।

Ad