जनपद चम्पावतनवीनतमहादसा

चम्पावत : एनएच पर पहाड़ी से गिरे पत्थर की चपेट में आकर बाइक सवार हुआ घायल

Ad
ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। चम्पावत-टनकपुर एनएच पर बनलेख व धौन के बीच पहाड़ी से गिरे पत्थर की चपेट में आने से एक बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसका जिला अस्पताल में उपचार किया गया।

Ad

जानकारी के अनुसार ललुवापानी निवासी गंगा दत्त (34) बुधवार को ललुआपानी से किसी कार्य के लिए बाइक से बस्तिया मझेड़ा जा रहा था। बताया जाता है कि इस दौरान एनएच पर बनलेख और धौन के बीच में पहाड़ी से अचानक पत्थर गिरा। जिसकी चपेट में बाइक सवार गंगा दत्त आ गया। पत्थर से लगी चोट की वजह से बाइक सवार घायल हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से उसे 108 एंबुलेंस के माध्यम से इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया। हड्डी विशेषज्ञ और पीएमएस डॉ. पीएस खोलिया और डॉ. रवि ने उसका प्राथमिक इलाज किया। उन्होंने बताया कि पत्थर लगने से उसके एक पैर में फ्रेक्चर हो गया है।

Ad