क्राइमजनपद चम्पावतनवीनतम

चम्पावत : भाजपा नेता पर लगा नाबालिग से दुष्कर्म का आरोप, पार्टी के साथ ही पुलिस प्रशासन में भी मचा हड़कंप, मुकदमा दर्ज

ख़बर शेयर करें -

चम्पाव। चम्पावत भाजपा के एक मंडल अध्यक्ष पर नाबालिग बालिका के साथ दुष्कर्म करने का आरोप लगा है। जिससे पार्टी के साथ ही पुलिस प्रशासन पर हड़कंप मचा हुआ है। आरोपी के सत्ताधारी दल व प्रभावशाली लोगों से जुड़े होने के चलते पुलिस ने मुकदमा लिखने में काफी देर की। आरोप है कि तमाम लोगों ने आरोपी को बचाने का भी प्रयास किया। भारी दबाव के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज तो कर लिया है, लेकिन आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया जा सका है। पीड़िता के परिजनों की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ पॉक्सो समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।

जानकारी के मुताबिक भाजपा के मंच तामली ग्रामीण मंडल अध्यक्ष और सल्ली बीडीसी सदस्य कमल रावत पर क्षेत्र की ही एक नाबालिग से दुष्कर्म का आरोप लगा है। पुलिस को दी तहरीर में नाबालिग के परिजनों ने बताया है कि आरोपी ने नाबालिग को बहला फुसलाकर उसका शारीरिक शोषण किया। आरोपी लगातार डरा धमकाकर नाबालिग के साथ दुष्कर्म करता आ रहा है। आरोपी ने नाबालिग को मामला सार्वजनिक करने या किसी अन्य को इस बारे में बताने पर जान से मारने की धमकी दी, लेकिन नाबालिग ने अपने परिजनों को पूरी सच्चाई बता दी। जिसके बाद परिजन कार्रवाई को लेकर पीड़िता संग शुक्रवार को कोतवाली पहुंचे। पुलिस के अनुसार मामले में तहरीर के आधार पर आरोपी कमल रावत के खिलाफ पॉक्सो समेत दुष्कर्म की धारा 376 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। बताया कि शीघ्र टीम का गठन कर आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा।

आरोपी छात्र संघ का अध्यक्ष भी रहा है : दुष्कर्म का आरोपी और भाजपा मंडल अध्यक्ष पूर्व में चम्पावत पीजी कॉलेज में छात्रसंघ का अध्यक्ष भी रहा है। इसके अलावा वह सल्ली क्षेत्र से बीडीसी सदस्य भी है। आरोपी पेशे से ठेकेदार भी है। बताया जा रहा है कि आरोपी हमेशा ही विवादित मामलों में सुर्खियों में भी रहा है। कुछ माह पूर्व लोनिवि में टेंडर प्रक्रिया के दौरान आरोपी ने विभागीय अधिकारियों व ठेकेदारों के सामने टेंडर तक फाड़ डाले थे। इससे पहले गांव की सड़क में घटिया डामरीकरण को लेकर भी आरोपी चर्चाओं में रहा। पिछले दिनों एक वीडियो वायरल करने को लेकर भी भाजपा का यह नेता खासा चर्चाओं में रहा था।

एक गुट कार्रवाई को लेकर डालता रहा दबाव
दुष्कर्म का आरोपी भाजपा का नेता है। इस वजह से उस पर कार्रवाई करने में देरी व आनाकानी हो रही थी। दिनभर राजनैतिक दबाव की भी चर्चाएं जोरशोर से हैं। बताया जाता है कि पीड़िता के परिजनों पर समझौता करने को लेकर भी खासा दबाव बनाया गया था। परिजनों ने सारे दबाव को सिरे से खारिज कर दिया। यह भी चर्चा है कि मामले में कार्रवाई को लेकर कुछ लोग पीड़िता के परिजनों के साथ खड़े रहे और पुसिल पर दबाव बनाए हुए थे। वहीं पुलिस का कहना है कि नाबालिग पीड़िता के परिजनों की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ पॉक्सो समेत दुष्कर्म की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

आरोप सही होने पर पार्टी करेगी कार्रवाई : जिला महामंत्री
चम्पावत। भाजपा ने कहा कि अगर आरोपों में दम हुआ तो कार्रवाई की जाएगी। भाजपा जिला महामंत्री मुकेश कलखुड़िया का कहना है कि दुष्कर्म के आरोपों में सच्चाई होने पर पार्टी आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी। बालिकाओं या महिलाओं की अस्मिता से खिलवाड़ करने वाले को बख्शा नहीं जाएगा।

Ad