जनपद चम्पावतनवीनतम

चम्पावत : प्रेशर पाइप फटने से रोडवेज बस के ब्रेक हुए फेल, 32 यात्री थे सवार

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। उत्तराखंड परिवहन निगम की खटारा बसें यात्रियों की जिंदगी से खिलवाड़ करते हुए सड़कों में बेधड़क दौड़ रही हैं। मंगलवार सुबह पिथौरागढ़ से दिल्ली जा रही पिथौरागढ़ डिपो की बस यूके07पीए/2919 का चम्पावत के बनलेख के पास प्रेशर पाइप फट गया और बस के ब्रेक फेल हो गए। चालक ने किसी तरह सूझ बूझ दिखाते हुए बस को संभालते हुए सड़क किनारे रोक दिया। बस में 32 यात्री सवार थे। जिनकी जिंदगी चालक की सूझबूझ से बाल बाल बच गई। वहीं बस के खड़े होने से यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। यात्रियों ने किसी तरह आगे की यात्रा पूरी की। उत्तराखंड परिवहन निगम की समय सीमा पूरी कर चुकी बसों के साथ आए दिन हादसे हो रहे हैं, लेकिन सरकार व उत्तराखंड परिवहन निगम के अधिकारी इस दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठा रहे हैं। शासन प्रशासन के अधिकारी यात्रियों की जिंदगी से खिलवाड़ होता देख रहे हैं। परिवहन निगम द्वारा लगातार यात्रियों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। लगता है कि सरकार किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रही है। वहीं अधिकतर चालक परिचालकों का कहना है कि उन्हें मजबूरी में पुरानी बसों को चलाना पड़ रहा है, जो आए दिन रास्ते में खराब हो जाती हैं और दुर्घटनाओं को न्योता दे रही हैं।