चम्पावत : पांच माह बाद शुरू हुई रीठा साहिब के लिए बस सेवा
चम्पावत। लधिया घाटी के लोगों को पांच महीने बाद फिर से रोडवेज सेवा का लाभ मिलने लगा है। रुद्रपुर डिपो ने रुद्रपुर से टनकपुर होते हुए रीठा साहिब बस सेवा शुरू कर दी है। शुक्रवार शाम को इस बस के रीठा साहिब पहुंचने पर लोगोंं में खुशी की लहर दौड़ गई। यह रीठा साहिब के लिए इकलौती बस सेवा है। इससे ग्रामीणों को तो राहत मिलेगी ही, वरिष्ठ नागरिकों को भी निशुल्क बस सुविधा मिल सकेगी।
रीठा साहिब में पांच महीने से रोडवेज की बस सेवा का संचालन नहीं हो पा रहा था। लोहाघाट डिपो ने बस की कमी का हवाला देते हुए इस सेवा को बंद कर दिया था। रुद्रपुर डिपो की ओर से संचालित बस सेवा संचालित करने से फिर से लोगों को लाभ मिला है। बस चालक विक्की प्रजापति ने बताया कि रीठा साहिब तक छह यात्री थे। यह बस सुबह साढ़े छह बजे रीठा साहिब से रुद्रपुर और सुबह सात बजे रुद्रपुर से रीठा साहिब चलेगी। इस बस के चलने से लधिया घाटी के रीठा साहिब, भिंगराड़ा, बिरगुल, गोली, धूनाघाट आदि क्षेत्रों के लोगों को भी लाभ होगा।