जनपद चम्पावतराजनीति

चम्पावत उप चुनाव # भाजपा नेता नीरज वर्मा कांग्रेस में शामिल हुए, बनाए गए नगर अध्यक्ष, ​निर्मल को मिली जिला महासचिव की जिम्मेदारी

ख़बर शेयर करें -




कांग्रेस पार्टी में शामिल होने पर नीरज वर्मा बॉबी का स्वागत करते राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा।




चम्पावत। विधानसभा उप चुनाव से पहले लगातार झटका खा रही कांग्रेस के लिए आज का दिन कुछ राहत भरा रहा। भाजपा के पूर्व नगर उपाध्यक्ष नीरज वर्मा बॉबी ने भाजपा छोड़ कांग्रेस पार्टी का दामन थामा। एक कार्यक्रम में उनके पार्टी में शामिल होने पर राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा, जिलाध्यक्ष पूरन सिंह कठायत, पार्टी प्रत्याशी निर्मला गहतोड़ी आदि ने उनका स्वागत किया। इस मौके पर नीरज वर्मा ने कहा कि वे पार्टी प्रत्याशी की जीत के लिए निष्ठा व समर्पण के साथ कार्य करेंगे। इस मौके पर जिलाध्यक्ष पूरन सिंह कठायत ने उन्हें पार्टी का चम्पावत नगर अध्यक्ष मनोनीत करते हुए नियुक्ति पत्र सौंपा। साथ ही पिछले दिनों पार्टी में शामिल हुए आरएसएस कार्यकर्ता निर्मल सिंह तड़ागी को पार्टी का जिला महामंत्री मनोनीत करते हुए नियुक्ति पत्र सौंपा। मालूम हो कि चेयरमैन विजय वर्मा के भाजपा में जाने से कांग्रेस का नगर अध्यक्ष पद खाली हो गया था। वहीं विकास साह के भाजपा में शामिल होने से जिला महामंत्री पद खाली हो गया था।




निर्मल सिंह तड़ागी को जिला महामंत्री व नीरज वर्मा बॉबी को नगर अध्यक्ष का ​नियुक्ति पत्र सौंपते जिलाध्यक्ष पूरन सिंह कठायत।