जनपद चम्पावत

चम्पावत : किसान सम्मान निधि के लिए आज लगेंगे शिविर

Ad
ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत पंजीकृत किसान जो किन्ही कारणवश योजना का लाभ नहीं ले पा रहे हैं, योजनान्तर्गत पंजीकृत सभी किसान लाभार्थियों को योजना का लाभ दिलाए जाने हेतु उक्त कार्य को मिशन मोड में करने हेतु जिलाधिकारी नरेन्द्र सिंह भंडारी के निर्देशानुसार कैंप आयोजित किए जा रहे हैं।

Ad

यह जानकारी देते हुए मुख्य कृषि अधिकारी जीएस भंडारी ने बताया की 07 अप्रैल को ग्राम पंचायत पम्दा, डिगडई, खुतेली, गोशनी, अमोली, थुवामौनी, गुडमांगल, मझेड़ा, नाकोटखोलिय, पऊ, तड़ाग, सील, मनिहारगोठ, सोराई, खर्ककार्की, चेकुनीबोरा, बसकुनी, खतेड़ा, मल्ला, खरही, नदेड़ा, कठनौली, पुनेठी, बनबसा, चन्दनी, बड़पास, बुडम, हरम, लफड़ा, पोथ, सिलाड़, काण्डा, खटोली तल्ली, चौड़ाख्याली, होलीपिपलाटी, इजट्टाडुंगरा, थापलागूंठ, गवाई, कनवाड़, बिगराकोट, भूमवाड़ी, बौतड़ी, छुलापे, रावलगाव, तल्ला बापरू, छनदा, बसान, डुंगराबोरा, जैगॉवजैतोली, बजौन, मंगोली, पचनई, बोराबुंगा में कैंप का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देशानुसार सभी नामित अधिकारी, कर्मचारी आवंटित ग्राम पंचायत में कैम्प लगाकर आमजन को लाभान्वित करेंगे। उन्होंने आमजन से उक्त कैंप का अधिकाधिक लाभ लेने की अपील की।

Ad