चंपावतनवीनतम

चम्पावत : अतिवृष्टि से नहर व पाइप लाइन हुई क्षतिग्रस्त, काश्तकार की लाखों की मछलिया मरीं

Ad Ad
ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। पिछले दिनों हुई अत्यधिक बारिश से निकटवर्ती ग्राम कठाड़ के काश्तकार व मछली पालक लक्ष्मण सिंह महर का भारी नुकसान हुआ है। अतिवृष्टि की वजह से उनके मछली पालन के तालाबों को पानी सप्लाई करने वाली पाइप लाइन व नहर क्षतिग्रस्त हो गई और उनकी लाखों की मछलियां मर गईं।
जानकारी के अनुसार अत्यधिक बारिश से नहर और पाइप लाइन बहने के कारण कठाड़ गांव में सामूहिक मत्स्य पालन में रेनबो ट्राउट मछली पानी नहीं होने के कारण मर गई हैं। जिससे काश्तकर को लगभग 6-7 कुंटल मछली का नुक़सान हो गया है। काश्तकार लक्ष्मण सिंह महर इस मछली को 700 से 800 रुपए किलो बेचा जा रहा है।