चंपावत

चम्पावत : जंगल में आग लगाने पर ग्रामीण के खिलाफ पंचेश्वर कोतवाली में मुकदमा हुआ दर्ज

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत/लोहाघाट। सोमवार शाम को किमतोली व कोटला के बीच जंगल में आग लगाते हुए राहगीरों ने एक व्यक्ति का वीडियो बनाया। इसके बाद मामला मीडिया में आया। मामला संज्ञान में आने पर लोहाघाट के रेंजर दीप जोशी ने जांच कराई। मंगलवार को रेंजर जोशी ने बताया कि पूछताछ के बाद जानकारी में आया कि जंगल में आग लगाने वाला व्यक्ति क्वेराली (किंमतोली )निवासी निलाप राम पुत्र प्रेम राम है। रेंजर जोशी ने बताया उनके द्वारा मंगलवार को कोतवाली पंचेश्वर में आरोपी नीलाप राम के खिलाफ तहरीर दी गई है। जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। पंचेश्वर कोतवाली के प्रभारी एसएचओ सुभाष राणा ने बताया रेंजर लोहाघाट की तहरीर पर पंचेश्वर कोतवाली में आरोपी नीलाप राम के खिलाफ भारतीय वन अधिनियम की धारा 32, 33मे मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने बताया जांच के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। मालूम हो जंगल में आग लगाने के मामले में लोहाघाट रेंज में यह पहला मुकदमा दर्ज हुआ है।