चम्पावत : सीडीओ और एडीएम ने रात्रि में किया सड़क मार्गों का स्थलीय निरीक्षण

चम्पावत। मुख्य विकास अधिकारी डॉ. जीएस खाती एवं अपर जिलाधिकारी जयवर्धन शर्मा ने मंगलवार रात्रि अमोड़ी से छतकोट तथा नरसिंह डांडा से भगीना भंडारी मार्ग का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने मार्गों की स्थिति तथा आवागमन में आ रही बाधाओं का सूक्ष्मता से आंकलन किया। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने अवरुद्ध मार्गों का निरीक्षण करते हुए बताया कि जिलाधिकारी मनीष कुमार के निर्देशानुसार भगीना भंडारी मार्ग को खोल दिया गया है, और वर्तमान में यह मार्ग पूर्णतः सुचारु है। निरीक्षण के समय खंड विकास अधिकारी अशोक अधिकारी एवं पीएमजीएसवाई के सहायक अभियंता यशपाल सिंह भी उपस्थित रहे।
