चम्पावत : धूमधाम से मनाया गया स्वामी अवधेशानंद पब्लिक स्कूल का वार्षिकोत्सव
बच्चे जीवन का ऊंचा लक्ष्य लेकर चलें, पीछे से मजबूत सहारा देने को हम हैं : स्वामी अवधेशानंद
चम्पावत। जनपद के दूरस्थ लधिया घाटी क्षेत्र के चौड़ाख्यली में स्थित स्वामी अवधेशानंद पब्लिक स्कूल का वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महामंडलेश्वर अवधेशानंद गिरि जी महाराज रहे। इस स्कूल की स्थापना 14 वर्ष पूर्व स्वामी जी ने ही अपने करकमलों से की थी।
आज शनिवार को विद्यालय के वार्षिकोत्सव समारोह के अवसर पर बच्चों व विद्यालय परिवार को अपना आशीर्वाद देने स्वामी जी स्वयं यहां पहुंचे थे। उन्होंने कहा अन्न -अक्षर व औषधि की थीम पर मानव कल्याण के लिए किए जा रहे कार्यों के आधार पर इस सीमांत, दुर्गम एवं अविकसित क्षेत्र के बच्चों की मेधा को तरास कर उन्हें भी जीवन के ऊंचे मुकाम में पहुंचने का हमने लक्ष्य बनाया हुआ है। क्योंकि शिक्षा ही मनुष्य के सर्वांगीण विकास का ऐसा उदगम है, जहां से अच्छे आचार विचार व संस्कारों में तरासे जाने वाले बच्चे समाज व राष्ट्र के लिए तैयार किए जाते हैं। इस दौरान स्वामी जी ने लाडली फाउंडेशन के देवेंद्र गुप्ता की ओर से संचालित स्मार्ट क्लासेस का भी शुभारंभ किया।

स्वामी जी ने बच्चों से कहा आप जीवन का ऊंचा लक्ष्य निर्धारित कर चलो, हम आपके पीछे एक मजबूत सहारा बने हुए हैं। उन्होंने विद्यालय प्रबंधन, अनुशासन एवं बच्चों को संस्कारवान बनाने के लिए प्रधानाचार्या अनीता पगरिया एवं उनके सभी सहयोगियों के प्रयासों की सराहना की। इससे पूर्व स्वामी एवं पुलिस अधीक्षक अजय गणपति ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्वामी अवधेशानंद विद्यालय चैरिटेबल एंड एजुकेशनल ट्रस्ट के अध्यक्ष कैलाशानंद गिरी महाराज एवं संचालन आशीष जोशी, विनीता बिष्ट एवं घनश्याम जोशी ने किया। स्वामी जी के सम्मान में बच्चों ने प्रेरणादायक एवं राष्ट्रभक्ति से परिपूर्ण कार्यक्रम प्रदर्शित कर दर्शकों की खूब तालियां बटोरीं। बच्चों ने अपने मॉडलों का भी प्रदर्शन किया। इस अवसर पर लधियाघाटी क्षेत्र से बड़ी संख्या में लोग स्वामी जी का आशीर्वाद लेने पहुंचे थे। सभी को अन्न प्रसाद भी ग्रहण कराया गया।
स्वामी जी ने यहां चिकित्सा सुविधाओं के अभाव को देखते हुए निकट भविष्य में निशुल्क चिकित्सा शिविर लगाने की भी बात कही। मालूम हो कि अंग्रेजी माध्यम के इस विद्यालय में बच्चों को आध्यात्म, आचार, विचार संस्कार की निशुल्क शिक्षा दी जाती है। बच्चों को कापी किताबें, ड्रेस आदि सभी सुविधाएं उपलब्ध होती हैं। इससे पहले स्वामी जी हेलीकॉप्टर से खेतीखान के फील्ड में उतरे, जहां पुलिस अधीक्षक अजय गणपति समेत तमाम लोगों ने उनका स्वागत किया। इस अवसर पर सीओ वंदना वर्मा भी मौजूद रहीं।
