चंपावतजनपद चम्पावतनवीनतम

चम्पावत : रोडवेज बस स्टेशन में पार्क किए गए 21 वाहनों का किया गया चालान

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। नगर में पांच पार्किंग स्थल बनाए गए हैं। टेंडर होने के साथ ही वे संचालित होने लगे हैं, लेकिन फिर भी वाहन चालक उनमें वाहन खड़े नहीं कर रहे हैं। इसको लेकर सीओ वंदना वर्मा ने बैठक कर चेतावनी भी दी थी, लेकिन फिर भी वाहन चालक व स्वामी अपने वाहनों को रोडवेज स्टेशन व अन्य स्थानों पर खड़े करने से बाज नहीं आए। सोमवार को पुलिस ने रोडवेज स्टेशन में खड़े ऐसे ही 21 वाहनों का चस्पा चालान किया।

सीओ वंदना वर्मा ने एक दिन पूर्व रविवार को व्यापार संघ और स्थानीय लोगों के साथ बैठक की थी। जिसमें नवनिर्मित पार्किंग स्थलों में ही वाहन खड़े करने के लिए कहा गया था। नवनिर्मित पार्किंग स्थल में दुपहिया वाहन का किराया 10 रुपये और चारपहिया का किराया 40 रुपये लिया जा रहा है। सोमवार को नियमों का पालन न करने वाले वाहन चालकों पर पुलिस विभाग ने कार्यवाही की है। पुलिस टीम में टीआई हयात सिंह, मनोज पंत, योगेश जोशी, कल्यान शामिल रहे।