क्राइमचंपावतनवीनतम

चम्पावत : चल्थी चौकी पुलिस ने 200 ग्राम चरस के साथ एक को गिरफ्तार किया

Ad
ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। चम्पावत कोतवाली के तहत आने वाली चल्थी चौकी पुलिस ने एक व्यक्ति को 200 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है। नशामुक्त भारत अभियान के तहत चम्पावत पुलिस का नशा तस्करों के खिलाफ अभियान जारी है। एसपी अजय गणपति के निर्देश पर चलाए जा रहे चेकिंग अभियान के तहत कल बुधवार को चल्थी चौकी पुलिस टीम ने अभियुक्त शारिक पुत्र मोहम्मद अहमद निवासी 533बी हाजियापुर वारिश गली पुराना शहर थाना बारादरी बरेली उम्र 26 वर्ष को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 200 ग्राम अवैध चरस बरामद की। मामले में धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया है।
पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि वह चरस पीने का आदी है और वह लोहाघाट क्षेत्र से चरस ख़रीद कर लाता है। उसे ऊंचे दामों में बेचता है व स्वयं भी पीता है। पुलिस ने बताया कि अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। पुलिस टीम में एसएसआई कोतवाली चम्पावत बच्ची सिंह बिष्ट, एसआई निर्मल सिंह, है0का0 भुवन लाल, है0का0 देवेंद्र पवार, का0 प्रकाश शर्मा, का0 विनोद जोशी साइबर सेल चम्पावत शामिल रहे।

Ad Ad

Ad