जनपद चम्पावतनवीनतम

चम्पावत: जी-20 को लेकर ब्लाक सभागार में आयोजित की गई चौपाल

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। जी-20 को लेकर ब्लाक सभागार में चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बुधवार को आयोजित इस कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि इस वर्ष भारत को जी-20 की अध्यक्षता मिलना गौरवपूर्ण है। भारत में इस वर्ष होने वाले आयोजन से वैश्विक स्तर पर अर्थव्यवस्था और औद्योगिक रूप से सकारात्मक बदलाव जरूर होगा।

जी-20 के अंतर्गत 12 प्रमुख समूह हैं। जिसमें वाई-20 भी एक है। वाई-20 के जिला संयोजक एडवोकेट गौरव पाण्डेय ने चौपाल की अध्यक्षता करते हुए जी-20 के उद्देश्य और प्रयोजन को लेकर प्रकाश डाला। जिसमें विषय विशेषज्ञ प्रो. बीडी सुतेड़ी ने ‘जलवायु परिवर्तन और आपदा जोखिम में कमी: स्थिरता को जीवन का एक तरीका बनाना’ विषय पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने वर्तमान समय में प्रकृति में हो रहे बदलाव, मौसम प्रबंधन और जलवायु परिवर्तन को लेकर व्यापकता के साथ चर्चा की। कहा कि मौसम चक्र के बदलाव से फसली चक्र और मानव जीवन में परिवर्तन आना स्वाभाविक है। इसको लेकर चिंता जताते हुए उन्होंने प्रकृति के प्रति प्रेम और सकारात्मक व्यवहार अपनाने की अपील की। कहा कि पर्यावरण को बचाया जा सके।

चम्पावत में जी-20 को लेकर आयोजित चौपाल को संबोधित करते विषय विशेषज्ञ प्रो. बीडी सुतेड़ी।


कार्यक्रम में ब्लाक प्रमुख रेखा देवी, ज्येष्ठ उप प्रमुख मोनिका बोहरा, विधायक प्रतिनिधि प्रकाश तिवारी, सीडीओ राजेन्द्र रावत, एसडीएम रिंकू बिष्ट, तहसीलदार ज्योति नपलच्याल, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्याम पांडेय, भाजपा मंडल अध्यक्ष सुनील पुनेठा, प्रधान संगठन जिलाध्यक्ष मनोज तड़ागी, जिला उपाध्यक्ष कैलाश अधिकारी, मुकेश महराना, किसान मोर्चा जिला मंत्री जगदीश पनेरू, मंडल मंत्री आनन्द अधिकारी, भाजयुमो कार्यकर्ता विकास गिरी सहित तमाम जनप्रतिनिधि व विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।