चम्पावत: सांस्कृतिक उत्सव के तहत नगर के वार्डों में चलाया गया सफाई अभियान
चम्पावत। जिलाधिकारी नवनीत पांडे के निर्देशानुसार समृद्ध लोक सांस्कृतिक विरासत पर आधारित लोक पर्व के आयोजन की तिथि 14 जनवरी से 22 जनवरी तक पूरे जनपद में सांस्कृतिक उत्सव मनाया जा रहा है। जिसके क्रम में नगर पालिका परिषद चम्पावत द्वारा नगर में स्थित विभिन्न नौलों, घाटों आदि में सफाई कार्य किया गया। अभियान के तहत अधिकारी, कर्मचारी द्वारा वार्ड नं0 01 छतार में छतार से कलैक्ट्रेट रोड तक, वार्ड नं0 02 तल्ली मादली में एनएच मार्ग, वार्ड नं0 03 मल्ली मादली में, वार्ड नं0 04 कनलगॉव में हरीश नरियाल के घर से जीआईसी तक, वार्ड नं0 05 गौरलचौड़ में नगर पालिका कार्यालय से आरएफसी गोदाम तक, वार्ड नं0 06 जूप में जिला अस्पताल से एमईएस कैम्प तक, वार्ड नं0 07 नागनाथ में सेलाखोला रोड में, वार्ड नं0 08 बालेश्वर में खड़ी गली से खर्कवाल मेडिकल स्टोर तक, वार्ड नं0 09 भैरवा में बस अड्डे से टैक्सी स्टैण्ड तक सफाई अभियान के तहत सफाई की गई।




