चम्पावत : सीएम धामी ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ टिफिन बैठक भी की
चम्पावत। शनिवार को चम्पावत पहुंचे सीएम पुष्कर सिंह धामी ने विभिन्न कार्यक्रमों में प्रतिभाग किया। इस दौरान उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों एवं कर्मठ कार्यकर्ताओं के साथ टिफिन बैठक कर संवाद किया। इस दौरान क्षेत्र में संचालित विभिन्न विकास कार्यों व संगठनात्मक विषयों के संबंध में विस्तृत चर्चा की। कहा कि कार्यकर्ताओं के लिए भारतीय जनता पार्टी एक परिवार है और परिवार के साथ सहभोज सदैव ही विशेष क्षण होता है।
