चंपावतजनपद चम्पावतनवीनतमलोहाघाट / आस-पास

चम्पावत : ‘संगज्यू’ लगाने 11 को लोहाघाट में आ रहे सीएम धामी, प्रशासन आयोजन को भव्य बनाने की तैयारियों में जुटा

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी 11 फरवरी को लोहाघाट में आयोजित होने वाले “संगज्यू-2024” कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे। आयोजन को भव्य बनाए जाने को लेकर प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। सीएम के प्रस्तावित कार्यक्रम व कार्यक्रम की पूर्व तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी नवनीत पांडे ने अधिकारियों व जनपद के जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की।

जिलाधिकारी ने कहा कि 11 फरवरी को मुख्यमंत्री का “संगज्यू-2024” कार्यक्रम के तहत जनपद के लोहाघाट आना प्रस्तावित है। कार्यक्रम को भव्यता से आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर उन्होंने अधिकारीयों को जिम्मेदारियां सौंपीं। उन्होंने कहा की जिले की स्वयं सहायता समूह, महिला मंगल दल, एनएसएस व एनसीसी की महिलाओं द्वारा मुख्यमंत्री का स्वागत किया जाएगा। यह कार्यक्रम विशेष तौर पर महिलाओं का कार्यक्रम है। इसलिए इस कार्यक्रम में महिलाओं की भागीदारी विशेष महत्व रखती है। मुख्यमंत्री के स्वागत के लिए सड़क के दोनों तरफ महिलाएं होंगी। कार्यक्रम को भव्य रूप से आयोजित किए जाने हेतु समस्त कार्यक्रम की नोडल अधिकारी उप जिलाधिकारी लोहाघाट रिंकू बिष्ट होंगी। साथ ही पूरे कार्यक्रम की मॉनिटरिंग मुख्य विकास अधिकारी स्वयं करेंगे।

मुख्यमंत्री की जनसभा रामलीला मैदान में आयोजित की जाएगी। प्रस्तावित कार्यक्रम के अंतर्गत मुख्यमंत्री जनसभा को संबोधित करने के साथ रोड शो में प्रतिभाग करेंगे। जिसके तहत जीआईसी से रोड शो प्रारंभ होगा तथा वहां से हथरंगिया तिराहे से होते हुए शिशु मन्दिर आयेंगे। जहां सूक्ष्म कार्यक्रम आयोजित होंगे। जिसके नोडल अधिकारी खंड विकास अधिकारी लोहाघाट होंगे। इसके पश्चात सरस्वती शिशु मंदिर से नगर पालिका तक नोडल अधिकारी मुख्य कृषि अधिकारी होंगे व नगर पालिका के नेहरु ग्राउंड में विभिन्न विभागों की प्रदर्शनी लगाई जाएंगी। स्टालों का निरीक्षण व विकास कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास की नोडल अधिकारी सहायक परियोजना निदेशक विमी जोशी होंगी। इसके अतिरिक्त श्री हनुमान मंदिर में कन्या पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जिसके नोडल अधिकारी जिला कार्यक्रम अधिकारी होंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री धामी रामलीला मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे।

बैठक में मुख्यमंत्री के भ्रमण के दौरान सुरक्षा, ट्रेफिक व्यवस्था, वाहन पार्किंग व्यवस्था हेतु संभागीय परिवहन अधिकारी व पुलिस विभाग आपसी समन्वय से कार्य करेंगे। इसके अलावा जिलाधिकारी ने विभिन्न विभागों द्वारा यात्रा मार्ग में अपने विभागों से संबंधित जनकल्याणकारी योजनाओं से संबंधित होर्डिंग व बैनर लगाए जाने के निर्देश दिए। बैठक में पुलिस अधीक्षक अजय गणपति, मुख्य विकास अधिकारी संजय कुमार सिंह, जिला अध्यक्ष भाजपा निर्मल माहरा, उप जिला अधिकारी लोहाघाट रिंकू बिष्ट, अपर परियोजना निदेशक विम्मी जोशी, विधायक प्रतिनिधि चम्पावत प्रकाश तिवारी, श्याम नारायण पांडे, पूर्व पालिका अध्यक्ष लोहाघाट गोविंद वर्मा, भाजपा महामंत्री मुकेश कलखुड़िया समेत समस्त विभागों के अधिकारी व अन्य उपस्थित रहे।