चम्पावत : 11 को आएंगे सीएम धामी, जानें कौन से कार्यक्रम में करेंगे प्रतिभाग
चम्पावत। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का जनपद में एक दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम प्रस्तावित है। यह जानकारी देते हुए जिलाधिकारी नरेंद्र सिंह भंडारी ने बताया की मुख्यमंत्री का जनपद में आगमन 11 मई गुरुवार को पूर्वाह्न 11 बजे होगा। वे 11.15 बजे गौरल चौड़ मैदान के निकट ऑडिटोरियम में शिक्षा विभाग के ‘संपर्क फाउंडेशन द्वारा स्मार्ट स्कूल, स्मार्ट ब्लॉक’ कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे। अपराह्न 1.25 बजे सीएम सर्किट हाउस चम्पावत से देहरादून के लिए प्रस्थान करेंगे। डीएम ने सभी सम्बंधित अधिकारियों को समस्त तैयारियां पूर्ण कर कार्यक्रम में उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं।
