चम्पावत : गोरलचौड़ वार्ड की सभासद ने लगाया उपेक्षा का आरोप, डीएम को सौंपा इस्तीफा

चम्पावत। नगरपालिका परिषद चम्पावत के गोरलचौड़ वार्ड की सभासद ने पालिका प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। इस्तीफा उन्होंने डीएम को सौंपा है।

डीएम को सौंपे इस्तीफे में सभासद कविता गोस्वामी ने आरोप लगाया है कि पालिका मनमाने तरीके से बगैर उन्हें विश्वास में लिए उनके वार्ड में काम कर रही है। बोर्ड बैठक में जो प्रस्ताव उनके माध्यम से दिए जाते हैं, उन पर अमल नहीं होता है। बल्कि बाद में गुपचुप तरीके से उनके प्रस्तावों को हटा दिया जाता है। उसके बाद मनमाने ढंग से बगैर उन्हें विश्वास में लिए कार्यों को चढ़ाया जाता है। कहा है कि पालिका का कार्यालय उनके वार्ड में आता है। साथ ही यह भी आरोप लगाया है कि कार्यालय में जो कार्य हुए में उनमें बड़ा भ्रष्टाचार हुआ है। कहा है पूर्व में बने लाखों रुपये के शौचालय तोड़कर नए बनाए गए हैं। इसमें सरकारी धन की बर्बादी की गई है। आरोप लगाया कि ईओ को कई बार मौखिक रूप से बोर्ड बैठक में अवगत कराया, लेकिन इसका कोई असर नहीं हुआ। कहा है कि वे जनहित की अनदेखी से आहत होकर पद से इस्तीफा दे रही हैं। वहीं पालिकाध्यक्ष विजय वर्मा ने कहा है कि सभासदों के अनुमोदन के बाद ही विकास कार्य होते हैं। प्रस्ताव की उपेक्षा के आरोप निराधार हैं।
