चम्पावत : खाई में गिरे हायड्रा को निकालने के लिए क्रेनों ने हाईवे पर लगाया जाम, एंबुलेंस समेत कई वाहन फंसे

चम्पावत। ऑल वैदर रोड पर चम्पावत टनकपुर के बीच चल्थी के पास खाई में गिरे हायड्रा को निकालने के लिए क्रेनों ने हाईवे पर जाम लगा दिया। जाम में एक एंबुलेंस और अन्य वाहन फंस गए। दोनों ओर वाहनों की लंबी लाइन लग गई। इससे यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। बगैर सूचना के जाम लगाए जाने से यात्रियों में रोष देखा गया।

जानकारी के अनुसार शुक्रवार को चल्थी के पास एनएच में 45 मिनट तक वाहनों की आवाजाही प्रभावित रही। चल्थी के समीप बीते 23 अगस्त को एक हायड्रा खाई में गिर गया था। हादसे में हायड्रा चालक की मौत हो गई थी। खाई में गिर हायड्रा को करीब 12 बजे क्रेन के जरिये निकाला जा रहा था। इसमें करीब 45 मिनट तक जाम लग गया। जाम में एंबुलेंस समेत कई वाहन फंस गए। जिससे यात्रियों में खासा रोष दिखाई दिया।

