चंपावतनवीनतम

चम्पावत : नौलापानी में जेसीबी से हो रहे अवैध खनन पर रोक लगाने की मांग, ग्रामीणों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर/चम्पावत। कुमाऊं मंडल विकास निगम की ओर से आवंटित पट्टे की आड़ में चल्थी के नौलापानी क्षेत्र में माफिया धड़ल्ले से अवैध खनन कर गांव में भूस्खलन का खतरा बढ़ा रहे हैं। कई बार शिकायत के बाद भी वन विभाग और प्रशासन इस ओर से मुंह फेरे हुए है। ग्रामीणों का आरोप है कि माफिया हाईकोर्ट के आदेश का उल्लंघन कर रात में जेसीबी से खनन हो रहे हैं। परेशान व भयभीत ग्रामीणों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंप कर अवैध खनन पर रोक लगाने की मांग करने के साथ ही मामले में उचित कार्रवाई किए जाने की मांग की है। चेतावनी दी है कि यदि कार्रवाई न हुई तो आंदोलन किया जाएगा।

अवैध खनन रोकने की मांग को लेकर शनिवार को ग्रामीण और पंचायत प्रतिनिधियों के शिष्टमंडल ने एसडीएम सुंदर सिंह को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया है कि नौलापानी क्षेत्र पहले से भूस्खनलन प्रभावित क्षेत्र है। यहां अवैध खनन हो रहा है। ज्ञापन देने वालों में ग्राम प्रधान गीता देवी, सरपंच राजेंद्र प्रसाद जोशी, सरपंच मथुरा दत्त जोशी, हरीश जोशी, कीर्ति बल्लभ, कृष्णानंद जोशी, शंकर जोशी, मनोहर सिंह, नवीन सिंह, रमेश जोशी, कमलापति जोशी, नाथ सिंह, दीप प्रकाश, कुंदन सिंह, ललित राम आदि शामिल रहे।