चम्पावत : गंभीर आरोपों के बाद भी एसीएमओ पर नहीं हुई कार्यवाही, हटाया नहीं अनुरोध पर वापस लिया गया एसीएमओ का दायित्व
चम्पावत। महिला कार्मिकों, ग्राम प्रधान संगठन के जिलाध्यक्ष के बाद भाजपा नेताओं व व्यापार मंडल नेताओं द्वारा ज्ञापन दिए जाने के बाद भी स्वास्थ्य विभाग के अफसरों ने गंभीर आरोपों से घिरे एसीएमओ पर कोई कार्यवाही नहीं की। उन्हें एसीएमओ के दिए गए अतिरिक्त दायित्व से कार्यमुक्त करने के बजाय उन्हें उनके अनुरोध पर कार्यमुक्त किया गया है। इससे स्पष्ट नजर आ रहा है कि मुख्यमंत्री के विधानसभा क्षेत्र में तैनात अफसर शिकायतों को कितनी गंभीरता से लेते हैं और उन पर किस गति से कार्य करते हैं। अब देखना होगा कि टीबी अधिकारी डॉ.कुलदीप यादव पर महिला कार्मिकों द्वारा लगाए गए आरोपों की जांच होती या है या नहीं। अगर उन्हें गलत तरीके से एसीएमओ का दायित्व दिया गया था तो उनके द्वारा एसीएमओ रहते हुए क्या क्या कार्य किस तरह से किए गए उनकी जांच होती है या नहीं। फिलहाल तो यह लग रहा है कि चिकित्सा विभाग के अफसरों ने लोगों के गुस्से को शांत करने के लिए बीच का रास्ता निकाल कर डॉ.कुलदीप यादव को एसीएमओ पद के दायित्व से मुक्त किया गया है।