चंपावतजनपद चम्पावतटनकपुरनवीनतम

चम्पावत : जिलाधिकारी ने ऐपण कलाकार अनुपमा को किया सम्मानित

Ad
ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशानुसार जनपद चम्पावत में स्वरोजगार, स्थानीय कला एवं पारंपरिक शिल्प को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जिलाधिकारी मनीष कुमार निरंतर प्रोत्साहनकारी कदम उठा रहे हैं। टनकपुर में पारंपरिक ऐपण कलाकृति में उत्कृष्ट उत्पाद तैयार करने वाली स्थानीय शिल्पी अनुपमा को जिलाधिकारी ने सम्मानित किया।

अनुपमा पिछले 15 वर्षों से ऐपण कला को संवार रही हैं तथा उनके द्वारा तैयार किए गए उत्पाद अपनी विशिष्टता, पारंपरिक आकर्षण और सुंदरता के लिए व्यापक रूप से पसंद किए जा रहे हैं। उनके साथ उनके भाई बसंत हर्बोला जो वुडन क्राफ्ट में निपुण हैं, भी लंबे समय से पारंपरिक शिल्प को बढ़ावा दे रहे हैं। दोनों भाई-बहन द्वारा तैयार किए गए उत्पाद स्थानीय स्तर पर ही नहीं बल्कि विभिन्न प्रदर्शनियों और मेलों में भी सराहे जा रहे हैं। हाल ही में आयोजित सहकारिता मेले में अनुपमा और उनके भाई द्वारा लगाए गए स्टॉल को आगंतुकों ने विशेष रूप से पसंद किया और उनके उत्पादों की मांग में भारी वृद्धि देखी गई। जिलाधिकारी मनीष कुमार ने कहा कि स्थानीय कला और हुनर को बढ़ावा देना प्रशासन की प्राथमिकताओं में शामिल है, एवं ऐसे प्रतिभाशाली शिल्पियों को मंच प्रदान करने के लिए भविष्य में भी हर संभव सहयोग दिया जाएगा।

Ad