चंपावतजनपद चम्पावतनवीनतम

चम्पावत : जिलाधिकारी मनीष कुमार ने राष्ट्रीय राजमार्ग एवं प्रभावित क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण किया, अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। जनपद में लगातार हो रही भारी वर्षा के कारण विभिन्न स्थानों पर भूस्खलन एवं मलबा आने से अवरुद्ध मार्गों की स्थिति की गंभीरता को देखते हुए जिलाधिकारी मनीष कुमार स्वयं फील्ड पर उतरे और राष्ट्रीय राजमार्ग सहित प्रभावित क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण किया। मंगलवार को निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी जयवर्धन शर्मा भी उनके साथ रहे।

जिलाधिकारी ने सबसे पहले राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित बस्तिया गूंठ का जायजा लिया। यहां उन्होंने अधिसासी अभियंता को निर्देश दिए कि मार्गों से मलबा हटाने और यातायात सुचारु करने के लिए पर्याप्त संख्या में जेसीबी मशीनें व श्रमिक लगाए जाएं तथा कार्यवाही में किसी भी प्रकार की ढिलाई न बरती जाए। इसके उपरांत जिलाधिकारी ने लोहाघाट स्थित बापरू क्षेत्र का निरीक्षण किया, जहां उपजिलाधिकारी नीतू डागर मौजूद रहीं। उन्होंने मौके पर ही अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रभावित मार्गों को त्वरित रूप से खोलने की कार्यवाही करें और क्षेत्र की निरंतर मॉनिटरिंग सुनिश्चित करें।

जिलाधिकारी चम्पावत मनीष कुमार

जिलाधिकारी ने कहा कि भारी वर्षा के दौरान जनहानि रोकना सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसके लिए सभी उपजिलाधिकारी, राजस्व निरीक्षक एवं संबंधित विभागीय अधिकारी लगातार फील्ड में रहकर कार्यवाही सुनिश्चित करें। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी अवरुद्ध मार्गों को यथाशीघ्र खोलने के लिए यांत्रिक संसाधन व मानव संसाधन दोनों का पूर्ण उपयोग किया जाए। राष्ट्रीय राजमार्गों एवं ग्रामीण सड़कों पर यातायात बहाली हेतु विभागीय समन्वय के साथ त्वरित कार्यवाही की जाए। किसी भी आपात स्थिति की सूचना तत्काल जिला आपदा नियंत्रण कक्ष को उपलब्ध कराई जाए, ताकि राहत एवं बचाव कार्य में विलंब न हो। किसी भी प्रकार की जान-माल की हानि न हो, इसका विशेष ध्यान रखा जाए।

जिलाधिकारी ने कहा कि प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है और ग्राउंड जीरो पर स्थिति की लगातार निगरानी की जा रही है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि फील्ड में रहकर जनता की समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित करें और प्रभावित क्षेत्रों में आवश्यक संसाधनों की उपलब्धता बनाए रखें।

साथ ही जिलाधिकारी ने जनपदवासियों से अपील की है कि लगातार हो रही वर्षा के दृष्टिगत अनावश्यक यात्रा से परहेज करें। अपरिहार्य स्थिति में ही यात्रा करें और प्रस्थान करने से पूर्व मार्ग की स्थिति की जानकारी अवश्य प्राप्त करें। उन्होंने कहा कि प्रशासन जनता की सुरक्षा के लिए हर समय तत्पर है।