उत्तराखण्डजनपद चम्पावतनवीनतम

चम्पावत : केक काटकर मनाया जिले का जनमवार, पत्रकार पांडेय और बुजुर्ग बोहरा सम्मानित

ख़बर शेयर करें -

जनपद चम्पावत हुआ सत्ताइस साल का, जिला विकास संधर्ष समिति के तत्वावधान में बर्थ-डे का आयोजन

चम्पावत। जिला विकास संघर्ष समिति ने चम्पावत जिले का सत्ताइसवां जन्मदिन केक काटकर धूमधाम से मनाया। इस मौके पर बुजुर्ग आंदोलनकारी त्रिलोक सिंह बोहरा और वरिष्ठ पत्रकार दिनेश पांडेय को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।

जिला मुख्यालय के मोटर स्टेशन में राज्य आंदोलनकारी संगठन और जिला विकास संघर्ष समिति के अध्यक्ष बसंत सिंह तड़ागी की अध्यक्षता में आयोजित विचार गोष्ठी और जनमदिन आयोजन में वक्ताओं ने जिला आंदोलन के संघर्ष की यादों को तरोताजा करते हुए कहा कि जनपद गठन में पर्वतीय हिस्से चम्पावत, लोहाघाट, पाटी, बाराकोट और मैदानी क्षेत्र टनकपुर व बनबसा के लोगों, जनप्रतिनिधियों, महिलाओं ने बढचढकर भागेदारी की। समय समय पर हुए धरना प्रदर्शन, सभा, जलूस, चक्का जाम और जेल भरो आंदोलन में हिस्सा लिया।

जनता के इसी संघर्ष को देखते हुए 15 सितम्बर 1997 को तत्कालीन मुख्यमंत्री मायावती ने बागेश्वर व रुद्रप्रयाग के साथ ही चम्पावत जिले की घोषणा की। इस दौरान आंदोलन में सक्रिय रहे लोगों के योगदान को सराहा गया और वयोवृद्ध पूर्व कमांडर त्रिलोक सिंह बोहरा तथा वरिष्ठ पत्रकार और पीटीआई के जिला प्रभारी दिनेश चंद्र पांडेय कि शॉल ओढाकर सम्मानित किया गया।

चम्पावत जनपद के 27 वें जनमदिन पर लोगों ने केक काटने के दौरान बेहतर जनपद के गठन में अपना योगदान देने का संकल्प दोहराया और उम्मीद जताई कि क्षेत्रीय विधायक और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिह धामी विकास के नए सोपान स्थापित कर इसे आदर्श जनपद बनाने में कोई कोर कसर नही छोड़ेगे। इस मौके पर पूर्व प्रमुख बहादुर फर्त्याल, राज्य आंदोलनकारी डी के पांडेय, ललित गोस्वामी, भूपेंद्र महर, भाजयुमो जिलाध्यक्ष गौरव पांडेय, जनकवि प्रकाश जोशी शूल, रजत तड़ागी, राम सिंह मनराल, सुरेश पांडेय, हरीश चौधरी, आनंद सिह अधिकारी, अर्जुन सृष्टि, किशोर पुजारी, प्रदीप गढकोटी सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

Ad