चम्पावत : डीएम ने महिला संगीत में शिरकत कर ग्रामीणों को किया यूसीसी में पंजीकरण को लेकर जागरूक

खेतीखान/चम्पावत। डीएम नवनीत पांडे ने विकास खंड पाटी के खेतीखान में आयोजित महिला संगीत कार्यक्रम में सहभागिता करते हुए वहां उपस्थित ग्रामवासियों व अतिथियों को संबोधित करते हुए यूसीसी यानी कि समान नागरिक संहिता के बारे में जानकारी देते हुए उन्हें यूसीसी में पंजीकरण कराने को लेकर जागरूक किया।


इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कार्तिक पुत्र भैरव दत्त ओली एवं रश्मि पुत्री हेमचंद गहतोड़ी को विवाह की शुभकामनाएं प्रेषित कीं और उनके सुखद दांपत्य जीवन की कामना की। महिला कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी ने समान नागरिक संहिता (Uniform Civil Code – UCC) के अंतर्गत चल रहे नागरिक पंजीकरण अभियान की जानकारी साझा की एवं लोगों से इस महत्त्वपूर्ण प्रक्रिया में भाग लेने का आग्रह किया। उन्होंने ग्रामवासियों को पंजीकरण की अनिवार्यता, प्रक्रिया की सरलता और इसके दीर्घकालिक लाभों की विस्तृत जानकारी प्रदान की।
जिलाधिकारी पांडे ने मौके पर ही उपस्थित नागरिकों की शंकाओं का समाधान भी किया, जिससे लोगों में पंजीकरण को लेकर फैली भ्रांतियां दूर हुईं और वे अधिक उत्साहपूर्वक अभियान में भाग लेने के लिए प्रेरित हुए। जिला प्रशासन चम्पावत द्वारा निरंतर यह प्रयास किया जा रहा है कि UCC पंजीकरण अभियान अधिक से अधिक नागरिकों तक पहुंचे और सभी नागरिक समयबद्ध रूप से पंजीकरण कर इस महत्त्वपूर्ण पहल का हिस्सा बन सकें।
