चम्पावत : वनाग्नि की बढ़ती घटनाओं पर डीएम ने जताई चिंता, लोगों से की ये अपील
चम्पावत। जनपद में बढ़ रही वनाग्नि की घटनाओं के देखते हुए जिलाधिकारी नवनीत पांडे ने कहा है कि ग्रीष्म काल प्रारंभ हो गया है। तापमान बढ़ने के साथ ही जंगल में आग की घटनाएं भी बढ़ती जा रही हैं। उन्होंने कहा की गत वर्षो के मुकाबले इस वर्ष बेहद कम वर्षा हुई है, जिससे वनों में नमी की कमी होने के साथ-साथ प्राकृतिक जल स्रोत भी घट/सूख गए हैं। जिससे वनाग्नि की घटनाएं अत्यधिक बढ़ गई हैं।
उन्होंने सभी जनपद वासियों से अपील करते हुए कहा कि जनपद के काश्तकार खेतों की पराली को अनावश्यक ना जलाएं। साथ ही उन्होंने कहा कि कूड़ा जलाने से भी आग जंगलों तक पहुंच रही है, इसीलिए कूड़े को भी ना जलाएं। उन्होंने कहा कि वन विभाग और अग्निश्मक की टीम जो पूरी तत्परता से जंगल में लगी आग की रोकथाम करने में लगी है, इस कार्य में जनपद वासी उनका पूर्ण सहयोग करें। डीएम ने कहा है कि वन संपदा को बचाना हम सब की जिम्मेदारी के साथ-साथ हमारा कर्तव्य भी है। सबकी सहभागिता से वनाग्नि घटनाओं को रोका जा सकता है।