चंपावतजनपद चम्पावतनवीनतम

चम्पावत : डीएम ने अफसरों को दिए पारदर्शी एवं भ्रष्टाचार मुक्त कार्यशैली अपनाने के निर्देश

Ad
ख़बर शेयर करें -

जिलाधिकारी बोले- जनसेवा ही सर्वोच्च प्राथमिकता, पारदर्शी और जवाबदेह कार्यसंस्कृति अपनाएं अधिकारी

पाटी/चम्पावत। जिलाधिकारी मनीष कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को विकास खंड सभागार पाटी में जिला स्तरीय तहसील दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने जन समस्याओं के त्वरित एवं प्रभावी निस्तारण के साथ ही ‘सतर्कता जागरूकता सप्ताह’ के महत्व से उपस्थित अधिकारियों एवं आमजन को अवगत कराया। उन्होंने कहा कि शासन-प्रशासन की विश्वसनीयता तभी बनी रह सकती है जब अधिकारी अपने कार्यों में ईमानदारी, पारदर्शिता और जवाबदेही को सर्वोच्च प्राथमिकता दें।

Ad

डीएम ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे वित्तीय नियमों का पूर्ण पालन करें, किसी भी प्रकार के धन के अपव्यय से बचें और सभी कार्य पारदर्शी एवं उत्तरदायी तरीके से संपादित करें। उन्होंने कहा कि सरकारी योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों तक समय पर पहुंचना चाहिए तथा प्रत्येक अधिकारी अपने स्तर पर यह सुनिश्चित करे कि शासन की योजनाओं का क्रियान्वयन निष्पक्ष और परिणामोन्मुखी हो।

जिलाधिकारी मनीष कुमार ने स्पष्ट कहा कि जनसेवा प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। अतः सभी अधिकारी अपने दायित्वों का निर्वहन पूर्ण निष्ठा, संवेदनशीलता और जवाबदेही के साथ करें। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार मुक्त कार्यसंस्कृति की स्थापना हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है, जिसके लिए प्रत्येक अधिकारी को स्वयं से पहल करनी होगी। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी डॉ. जीएस खाती, डीडीओ डीएस दिगारी, सीएमओ डॉ. देवेश चौहान, बीडीओ अवनीश सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, कार्मिक सहित अन्य उपस्थित रहे।