चम्पावत : डीएम ने डॉ.यादव को किया सम्मानित, सेवाभाव और कार्यनिष्ठा का मिला सम्मान
चम्पावत। जिलाधिकारी मनीष कुमार ने सोमवार को अपने दायित्वों के प्रति समर्पण, निष्ठा और उत्कृष्ट कार्यशैली के लिए पशुचिकित्सक डॉ. जेपी यादव को सम्मानित किया। डॉ. यादव पिछले कई वर्षों से प्रदेश के विभिन्न जनपदों में अपनी सेवाएं देते आ रहे हैं। वर्तमान में वे राजकीय पशु चिकित्सालय, लोहाघाट में ग्रेड-1 पशुचिकित्सा अधिकारी के पद पर कार्यरत हैं।
अपने कार्य के प्रति समर्पण और पशुपालकों की सहायता के लिए सदैव तत्पर रहने वाले डॉ. यादव का यह जनपद चम्पावत में दूसरा कार्यकाल है। इससे पूर्व भी वे यहां लगभग आठ वर्षों तक सेवाएं दे चुके हैं और अपने उत्कृष्ट कार्यों से ग्रामीणों एवं विभागीय सहयोगियों के बीच विशिष्ट पहचान बना चुके हैं। जिलाधिकारी मनीष कुमार ने इस अवसर पर डॉ. यादव को प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया और उनके सेवा भाव तथा कार्यनिष्ठा की सराहना करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दीं। जिलाधिकारी ने कहा कि ऐसे अधिकारी प्रशासनिक व्यवस्था की सशक्त नींव हैं, जिनका समर्पण समाज में सकारात्मक प्रेरणा उत्पन्न करता है। इस अवसर पर मुख्य पशुचिकित्सा अधिकारी डॉ. वसुंधरा गर्ब्याल, अपर परियोजना निदेशक विम्मी जोशी सहित अन्य विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

