चम्पावत : निक्षय मित्र गोद लेने पर गौरव पांडेय को डीएम ने किया सम्मानित
चम्पावत। प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत निक्षय मित्र को गोद लेने पर भाजयुमो जिलाध्यक्ष एडवोकेट गौरव पांडेय को जिलाधिकारी नवनीत पांडेय ने सम्मानित किया। पिछले दिनों राजभवन देहरादून में आयोजित कार्यक्रम में महामहिम राज्यपाल के द्वारा प्रशस्ति पत्र जारी किया गया था। चम्पावत में डीएम के द्वारा गौरव को प्रशस्ति पत्र दिया।
जिला क्षय एवं टीबी रोग अधिकारी कुलदीप यादव ने बताया कि पिछले वर्ष प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आह्वान पर एडवोकेट गौरव पांडेय ने एक क्षय रोगी को निक्षय मित्र के रूप में गोद लिया था। उन्होंने छह माह तक अपनी ओर से पौष्टिक पोषण आहार के रूप में जरूरतमंद वस्तु को निक्षय मित्र को उपलब्ध कराया। उनके इस सामाजिक और बेहतर कार्य पर पिछले दिनों महामहिम राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) गुरमीत सिंह द्वारा प्रशस्ति पत्र जारी किया गया। उन्हें देहरादून कार्यक्रम में जाना था, लेकिन किसी कारणवश नहीं जा पाए। गुरूवार को जिलाधिकारी नवनीत पांडेय ने कलक्ट्रेट में उन्हें राज्यपाल द्वारा जारी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया और निक्षय मित्र गोद लेने पर सराहना की। गौरव को सम्मानित किए जाने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, भाजपा जिलाध्यक्ष निर्मल माहरा, जिला पंचायत अध्यक्ष ज्योति राय, भाजपा जिला महामंत्री मुकेश कलखुड़िया, पालिकाध्यक्ष विजय वर्मा, ब्लाक प्रमुख रेखा देवी, जिपं सदस्य सरिता बोहरा सहित तमाम जनप्रतिनिधियों ने बधाई देकर खुशी जताई है।