चंपावतजनपद चम्पावतनवीनतम

चम्पावत : डीएम ने किया डेंजर जोन स्वांला व धौन बस्टिया का निरीक्षण

Ad Ad
ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। पिछले दिनों हुई भारी वर्षा से जनपद में अवरुद्ध हुए मार्गों का जिलाधिकारी मनीष कुमार स्वयं स्थलीय निरीक्षण कर उनकों सुचारू कराए जाने के लिए निगरानी रख रहे हैं।

गुरुवार को उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग-09 के धौन बस्टिया क्षेत्र का दौरा किया और अवरुद्ध मार्ग पर चल रहे कार्यों का जायज़ा लिया। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि सड़क को शीघ्रता से यातायात योग्य बनाने के लिए जेसीबी मशीनें एवं अन्य संसाधन निरंतर कार्यरत रहें। इसके उपरांत जिलाधिकारी स्वांला डेंजर जोन पहुंचे और वर्षा से प्रभावित मार्ग का निरीक्षण किया। उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों को निर्देश दिए कि मार्ग खोलने में किसी भी स्तर पर शिथिलता स्वीकार्य नहीं होगी। साथ ही स्थानीय लोगों की आवाजाही को ध्यान में रखते हुए संसाधनों का अधिकतम उपयोग करने पर बल दिया। निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी अनुराग आर्या, अधिशासी अभियंता लोनिवो मोहन पलड़िया तथा अधिशासी अभियंता राष्ट्रीय राजमार्ग दीपक जोशी सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

Ad