चम्पावत : सात किमी पैदल चल कर डीएम पहुंचे सीमांत के सौराई गांव, चौपाल लगाकर कर सुनीं ग्रामीणों की समस्याएं
चम्पावत। जिलाधिकारी नरेंद्र सिंह भंडारी ने सीमांत की ग्राम पंचायत सौराई पहुंच कर सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम के तहत जन समस्या शिविर आयोजित कर ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं। डीएम मंच से लगभग 7 किमी पैदल चल कर सौराई पहुंचे। शिविर में राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में आयोजित किया गया। डीएम ने गांव के विकास को प्राथमिकता के साथ हर संभव प्रयास किए जाने की बात कही। उन्होंने ग्रामीणों की समस्याओं को सुना और कहा कि वह स्वयं यहां की प्रत्येक समस्या का समय-समय पर मॉनिटरिंग करेंगे ताकि समस्याओं का समय पर समाधान हो सके और ग्रामीणों को सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न विकास परख योजनाओं का लाभ मिल सके। किसी भी जिलाधिकारी के पहली बार सौराई गांव पहुंचने पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों सहित ग्रामीणों ने डीएम का जोरदार स्वागत किया।
शिविर में मुख्य रूप से सड़क की समस्या उठी। ग्रामीणों ने बताया कि सड़क न होने के चलते गांव के बीमार व्यक्तियों विशेष तौर पर गर्भवती महिलाओं को पैदल मंच रोड तक ले जाने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। ऐसा करना काफी चुनौतीपूर्ण होता है। इस पर जिलाधिकारी ने ग्रामीणों को बताया कि मुख्यमंत्री की सोच है कि प्रदेश के सभी तोकों तक सड़क सुविधाओं से जोड़ा जाए। जिसको लेकर लगातार कार्य किए जा रहे हैं। इसी के अंतर्गत मुख्यमंत्री घोषणा के अंतर्गत गोरखनाथ मंदिर से रणकोची मंदिर तक बनने वाली रोड के लिए 60 लाख की धनराशि प्राप्त हो गई है और शीघ्र सर्वे का कार्य प्रारंभ हो जायेगा और लोगों की सड़क की मुख्य समस्या का निराकरण कर ग्रामीणों को सड़क सौगात से आच्छादित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सौरई, बकोड़ा, भनार, हरतोला क्षेत्र के ग्रामीण आपसी समन्वय बनाकर सड़क निर्माण के सर्वे कार्य में अपना सहयोग प्रदान करें। उन्होंने कहा कि वर्तमान में मंच बकोड़ा सड़क निर्माण के प्रस्ताव में जो आपत्तियां लगी हैं उन आपत्तियों का भी निराकरण किया जाएगा। शिविर में पशुपालन, कृषि, उद्यान, मत्स्य, जड़ी बूटी, शिक्षा, उद्योग, विकास विभाग समेत विभिन्न विभागों द्वारा सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई।
जिलाधिकारी ने पशुपालन विभाग को हफ्ते भर में इस क्षेत्र में पशु चिकित्सा कैंप लगाकर ग्रामीणों को बकरी पालन, गौ पालन से जोड़ने हेतु प्रेरित कर योजनाओं से आच्छादित करने के निर्देश दिए। ग्रामीणों ने बताया कि यहां लोगों के पास अधिकतर बद्री गाय हैं, जिस पर जिलाधिकारी ने ग्रामीणों से उत्तम क्वालिटी का घी बनाने को कहा और उनके द्वारा बनाए घी का अच्छा मूल्य डेरी विभाग से दिलाने का भरोसा दिलाया। ग्रामीण गंगा देवी, भागीरथी देवी द्वारा जिलाधिकारी को बताया कि उनकी उम्र 60 वर्ष से ऊपर है और उन्हें किसी भी प्रकार की कोई पेंशन प्राप्त नहीं हो रही है, जिस पर जिलाधिकारी ने समाज कल्याण विभाग को ऐसे लोगों को चिन्हित कर प्राथमिकता के साथ उन्हें सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न पेंशन योजनाओं से लाभान्वित करने के निर्देश दिए। विकलांग संदीप सिंह को आधार लिंक न होने के कारण विकलांग पेंशन नहीं मिलने की समस्या पर जिलाधिकारी ने समाज कल्याण अधिकारी को संबंधित बैंक से संपर्क कर उक्त समस्या का शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान पेंशन योजना, अटल आवास योजना से ग्रामीणों को आच्छादित करने हेतु कृषि अधिकारी और तहसीलदार को क्षेत्र में कैंप लगाकर उनकी सूची तैयार कर कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को बताया कि क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग की टीम लंबे समय से नहीं आई है तथा क्षेत्र में एएनएम सेंटर की अधिक आवश्यकता है, जिस पर स्वास्थ्य विभाग को इस संबंध में शीघ्र प्रस्ताव तैयार कर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए और एएनएम को सफ्ताह में एक दिन बकोड़ा, सौराई में आने हेतु निर्देशित करने को कहा। साथ ही स्वास्थ्य टीम के क्षेत्र में न आने पर स्वास्थ्य विभाग को संबंधित अधिकारी से स्पष्टीकरण देने को कहा। इस दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने सौरई-भनार पैदल पुलिया तथा बकोड़ा प्राथमिक स्कूल क्षतिग्रस्त होने की समस्या रखी, जिस पर जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों के अधिकारी को शीघ्र ही प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शासन प्रशासन का लगातार प्रयास है कि लोगों के जीवन स्तर को कैसे उठाया जाय,इस क्षेत्र में लगातार विकास कार्य किए जा रहे हैं।
हाईस्कूल सौरई विद्यालय के प्रधानाचार्य ने बताया कि विद्यालय में वर्तमान में कुल 32 बच्चे अध्यनरत हैं। वर्तमान में हिंदी, विज्ञान के स्वीकृत पद के सापेक्ष अध्यापक नहीं हैं, जिस पर शिक्षा विभाग ने बताया कि शीघ्र ही एलटी से अध्यापक आने वाले है और इस स्कूल में भी अध्यापकों की नियुक्ति कर दी जाएगी। ग्रामीण बची सिंह ने उनके आवास के क्षतिग्रस्त होने की समस्या पर जिलाधिकारी ने तहसीलदार को रिपोर्ट तैयार कर शीघ्र उपलब्ध कराने को कहा। ग्रामीणों के ग्राम पंचायत विकास अधिकारी के क्षेत्र में न आने पर जिलाधिकारी ने संबंधित से स्पष्टीकरण देने को कहा। जल संस्थान ने बताया कि यहां तीनों राजस्व गांवों को पेयजल से जोडने हेतु जल जीवन मिशन के अंतर्गत कार्य किया जा रहा है और तीन माह में कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा, जिस पर जिलाधिकारी ने जल संस्थान को लोगों को प्राथमिकता के साथ बेहतर गुणवत्ता के साथ पेयजल से आच्छादित करने के निर्देश दिए। साथ ही मंच और सौरई पैदल मार्ग के बीच में पड़ने वाले प्याऊ को भी प्राथमिकता के साथ सही करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने सिंचाई, लघु सिंचाई, कृषि, उद्यान विभाग को क्षेत्र में शिविर लगाकर सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ देने के निर्देश दिए। उन्होंने मत्स्य विभाग को मत्स्य पालन हेतु लोगों को जागरूक करने के साथ ही इच्छुक लोगों की सूची तैयार कर उन्हें मत्स्य पालन से जोड़ स्वरोजगार हेतु प्रेरित करें और यहां की भौगोलिक स्थिति के अनुसार पॉलीसीट मत्स्य तालाब निर्मित करने को कहा। ग्रामीणों की बिजली के झूलते तारों की समस्या पर विद्युत विभाग ने बताया कि क्षेत्र में बिजली के पोल आ चुके हैं और शीघ्र ही कार्य पूरा कर लोगों की समस्याओं का समाधान कर लिया जाएगा। साथ ही 2 फेस लाइन के स्थान पर 3 फेस लाइन लगाने की समस्या पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता को 3 फेस लाइन हेतु प्रस्ताव तैयार कर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। बसंती देवी के साथ साथ अन्य लोगों ने राशन कार्डो में नाम न चढ़े होने की समस्या पर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों से इस संबंध में स्पष्टीकरण मांगा और जिनके नाम राशन कार्ड में नही चढ़े हैं उनका नाम चढ़ाने को कहा। खंड विकास अधिकारी ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण योजना में इस क्षेत्र से 16 लोगों की प्रतीक्षा सूची में नाम है और उन्हें जब आवास स्वीकृत हो जाता है, तभी वे कार्य करना शुरू करें। इस अवसर पर सूचना विभाग द्वारा मुख्यमंत्री संदेश संबंधी वर्ष 2023 के कैलेंडरो का वितरण ग्रामीणों के मध्य वितरित किया गया।
जिलाधिकारी ने स्कूल में बने स्मार्ट कक्ष, निर्माणाधीन आंगनबाड़ी केंद्र का भी निरीक्षण किया। इस अवसर पर सीडीओ आरएस रावत, डीडीओ एसके पंत, बीडीसी सदस्य दिनेश बोहरा, उप प्रधान कैलाश सिंह बोहरा, पूर्व प्रधान दान सिंह बोहरा, वार्ड सदस्य दीवान सिंह, रमेश सिंह, कमल सिंह, सूरज सिंह समेत विभागीय अधिकारी और सौरई, भनार, हरतोला, बकोड़ा आदि गांवों के ग्रामीण उपस्थित रहे।