जनपद चम्पावतनवीनतमशिक्षा

चम्पावत : तंबाकू निषेध दिवस पर डीएम एसपी ने बच्चों को किया जागरूक, UCSS स्कूल में हुआ कार्यक्रम

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। तंबाकू निषेध दिवस 2024 की थीम ‘Protecting Children From Tobacco Industry Interference’ यानी ‘बच्चों को तंबाकू उद्योग के हस्तक्षेप से बचाना है’ के साथ जनपद में विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी नवनीत पांडे ने यूनिवर्सल इंटर कॉलेज (UCSS SCHOOL) चम्पावत में बच्चों, अध्यापकों व अन्य स्टाफ को तंबाकू का सेवन न करने की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि इसके सेवन से कैंसर जैसी गंभीर बीमारी होती है। यह मानव जीवन को खत्म करने का काम करती है। इसीलिए हमें तंबाकू वह इससे बने उत्पादों से दूर रहना है और इनका सेवन नहीं करना है। साथ ही जिलाधिकारी ने स्कूली बच्चों को तंबाकू के खतरे और स्वास्थ्य पर पड़ने वाले इसके नकारात्मक प्रभाव के प्रति लोगों को लोगों में जागरूकता फैलाने की अपील की।

विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक अजय गणपति ने कहा कि हर साल 31 मई को विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाया जाता है। जिसका मकसद लोगों को तंबाकू से होने वाले खतरों के बारे में बताना और जागरूक करना है। जिससे वह खुद इससे बचें और साथ ही दूसरों को भी इसके सेवन करने से रोकें। उन्होंने तंबाकू का इस्तेमाल किस तरह से शरीर के लिए नुकसानदेह है, इस पर भी विस्तार पूर्वक जानकारी दी। कार्यक्रम में सीएमओ डॉ. केके अग्रवाल ने बताया कि विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाने का मुख्य उद्देश्य तंबाकू के खतरों और स्वास्थ्य पर पड़ने वाले इसके नकारात्मक प्रभाव के प्रति लोगों में जागरूकता फैलाना है। इतना ही नहीं इसके साथ-साथ निकोटिन व्यवसाय और तंबाकू के सेवन से होने वाली बीमारियों और महत्व को भी कम करना है। इस दौरान स्कूली छात्रों द्वारा हाथों में स्लोगन पट्टियां लेकर लोगों को तंबाकू से दूर रहने का संदेश दिया। इस अवसर पर एसीएमओ डॉ. कुलदीप यादव, स्कूली बच्चे, एनसीसी के छात्र, अध्यापक, स्टाफ सहित अन्य उपस्थित रहे।

Ad