जनपद चम्पावतनवीनतम

चम्पावत : डीएम एसपी ने कारगिल युद्ध के अमर वीरों को दी श्रद्धांजलि

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। विजय दिवस के अवसर पर डीएम नवनीत पांडेय व एसपी अजय गणपति समेत अधिकारियों व कर्मचारियों ने कारगिल युद्ध के अमर वीरों को श्रद्धांजलि अर्पित की। वहीं बनबसा में भी कारगिल योद्धाओं को श्रद्धासुमन अर्पित किए गए।

शुक्रवार 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस के अवसर पर जनपद चम्पावत में जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास केंद्र गोरलचोड़ में डीएम नवनीत पाण्डेय, एसपी अजय गणपित व अन्य अधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा वर्ष 1999 में कारगिल युद्ध के दौरान पाकिस्तानी सेना से लोहा लेते हुए शहीद हुए अमर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा उपस्थित सभी स्कूली छात्र-छात्राओ तथा लोगों को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक करते हुए सदैव नशे से दूर रहते हुए कारगिल शहीदों को सच्ची श्रद्धान्जली देने हेतु प्रेरित किया गया। कार्यक्रम के दौरान स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताएं कराई गईं। जिसमें उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। वहीं बनबसा में भी अमर शहीदों को श्रद्धान्जली अर्पित की गई। सीओ शिवराज सिंह राणा, एसओ लक्ष्मण सिंह जगवाण आदि ने बनबसा क्षेत्र के ग्राम पचपकरिया के अमर शहीद नायक खीम सिंह कुंवर 9 पैरा कमांडो, ग्राम चंदनी निवासी शहीद सिपाही प्रेम चंद कुमाऊ रेजीमेंट की प्रतिमा में पुष्पमाला अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

Ad