चंपावतजनपद चम्पावतनवीनतमलोकसभा चुनाव 2024

चम्पावत : डीएम ने जनपद के दूरस्थ डांडा बूडम क्षेत्र के मतदान केंद्रों का जायजा लिया

Ad
ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी नवनीत पांडे ने लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को निष्पक्ष एवं सकुशल सम्पन्न कराने के दृष्टिगत 55-चम्पावत विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र अन्तर्गत मतदान बूथों पर पहुंचकर मतदान की तैयारियों का स्थलीय निरीक्षण किया।

Ad

जनपद में दोनों विधानसभा में मतदान पार्टियां सभी जगह पहुंच गई हैं। जिलाधिकारी /जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा जनपद चम्पावत के 55 विधानसभा चम्पावत के दूरस्थ मतदेय स्थलों डांडा, बूडम, अमगड़ी आदि बूथों पर पहुंचे और मतदान कार्मिकों से मिले। मतदेय स्थलों का भौतिक निरीक्षण कर निरीक्षण कर निर्वाचन सम्बन्धी व्यवस्थाओ का जायजा लिया। इसके अतिरिक्त उन्होंने बूथों का निरीक्षण करते हुए आवश्यकतानुसार सम्बंधितों को निर्देश दिये। उन्होंने निरीक्षण के दौरान बूथों पर बिजली, पानी, रैम्प, शौचालय, सुरक्षा व्यवस्था सहित अन्य सुविधाओं के बारे में की जा रही तैयारियों का मौके पर जायजा लेते हुए सम्बंधित अधिकारी को निर्देशित किया कि पोलिंग बूथों पर मतदाताओं की संख्या के हिसाब से आवश्यक प्रबन्ध सुनिश्चित कर लिया जाए।


निरीक्षण के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने दिव्यांग मतदाताओं के मतदान के लिए मतदान केन्द्रों पर दिये जाने वाली सुविधाओं के बारे में सम्बंधित अधिकारी से जायजा लेते हुये कहा कि जनपद के प्रत्येक मतदान केन्द्रों/मतदेय स्थलों पर दिव्यांग मतदाताओं के लिये भारत निर्वाचन आयोग की ओर से चुनाव प्रक्रिया को आसान किये जाने को देय सभी सुविधाए उपलब्ध करायी जाएं, ताकि उन्हें मतदान करने में किसी प्रकार की परेशानी न होने पाये। प्रत्येक मतदान केन्द्रोें पर रैम्प, व्हील, चेयर तथा व्हील चेयर से उन्हें मतदान कक्ष तक ले जाने के लिए कार्मिकों आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करायी जाए। इसके साथ ही जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा मतदाताओं से 19 अप्रैल को मतदान अवश्य करने की अपील करते हुए कहा कि लोकतंत्र में अपनी भागीदारी सुनिश्चित सुनिश्चित करते हुए मतदान अवश्य करें साथ ही अन्य को भी मतदान हेतु प्रेरित करें।

Ad