जनपद चम्पावतनवीनतम

चम्पावत : लो-वोल्टेज के चलते प्रभावित हो रही जिला मुख्यालय की पेयजल व्यवस्था, रोस्टर से बंट रहा पानी

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। नगर और आसपास के क्षेत्रों में लो-वोल्टेज विद्युत आपूर्ति के कारण पानी का संकट बढ़ गया है। लो-वोल्टेज की वजह से क्वैराला लिफ्ट पेयजल योजना के सभी पंप नहीं चल पा रहे हैं। योजना के लिए 440 किलोवाट के सापेक्ष महज 380 किलोवाट बिजली की ही आपूर्ति हो रही है। पर्याप्त पानी नहीं मिलने के कारण जल संस्थान ने रोस्टर के मुताबिक पानी आपूर्ति करने का निर्णय लिया है। चम्पावत नगर पालिका क्षेत्र में अलग-अलग समय पर पानी की आपूर्ति की जा रही है। लगातार बढ़ रही गर्मी ने चम्पावत में पेयजल आपूर्ति पर भी असर डाला है। लो-वोल्टेज की वजह से क्वैराला लिफ्ट योजना से पर्याप्त पानी की आपूर्ति नहीं हो पा रही है। योजना के तहत क्वैराला नदी में कुल चार पंप लगाए गए हैं। यहां एक बार में दो पंप चलाकर सप्लाई टैंक तक पानी लिफ्ट किया जाता है, लेकिन वर्तमान में एक ही पंप चल पा रहा है। यहां दो पंप चलाने के लिए 440 किलोवोट बिजली की जरूरत है, लेकिन वर्तमान में 380 किलोवाट बिजली की ही आपूर्ति हो पा रही है। योजना के तहत बनाए गए तीन टैंक से पूरे पालिका क्षेत्र में पानी की सप्लाई की जाती है। हिंग्लादेवी मंदिर के पास 1100 किलोलीटर क्षमता का मुख्य टैंक बनाया गया है। जबकि सर्किट हाउस के पास 400 किलोलीटर और खेतीखान रोड में उद्यान विभाग की नर्सरी के पास 650 किलोलीटर क्षमता का टैंक बनाया गया है। उधर, गर्मी बढ़ने के कारण ग्रामीण क्षेत्रों में भी पेयजल संकट छाने लगा है। कई गांवों में पिकअप वाहनों से पानी सप्लाई किया जा रहा है।

Ad