जनपद चम्पावतनवीनतम

चम्पावत : भेषज संघ के नए भवन में बनेगा नशा मुक्ति केंद्र, अनुबंध पर हुए हस्ताक्षर

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की चम्पावत को आदर्श जनपद बनाए जाने की परिकल्पना को साकार किए जाने के लिए सर्वप्रथम जनपद युवाओं को नशे की लत से निकालकर उन्हें एक बेहतरीन जीवन प्रदान करना है। इसी क्रम में जनपद मुख्यालय में नशा मुक्ति केंद्र खोले जाने को लेकर देहरादून की निजी संस्थान “संकल्प नशा मुक्ति उत्तराखंड” के साथ जिला प्रशासन, भेषज विकास और संस्था के मध्य अनुबंध किया गया है। इसमें सहयोग के तौर पर जनपद चम्पावत के मूल निवासी व एलारा कैपिटल लंदन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी व एनआरआई राज भट्ट के प्रयासों से ब्लॉक रोड निकट मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय जिला भेषज संघ कार्यालय में नशा मुक्ति केंद्र खोले जाने हेतु जिलाधिकारी नवनीत पांडे व उनके मध्य अनुबंध किया गया है।

इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि नशा आज समाज के लिए एक गंभीर समस्या बन चुका है, जिस पर तुरंत लगाम लगाने की आवश्यकता है। राज्य सरकार नशे की रोकथाम के लिए निरंतर प्रयासरत है। नाश मुक्ति केंद्र में यह सुनिश्चित किया जाएगा कि नशा मुक्ति केंद्र तय मानदंडों के तहत काम करें। इस कार्य में बिल्कुल भी ढिलाई नहीं बरती जाएगी। उन्होंने कहा कि युवा शौक शौक में जल्दी नशे की गिरफ्त में आते हैं और उसके आदि हो जाते हैं। सरकार व जिला प्रशासन का प्रयास है कि नशा मुक्त भारत अभियान से अधिक से अधिक लोग जुड़ें, ताकि युवाओं को नशा मुक्त कर नशा मुक्ति का संदेश जन-जन तक पहुंचाया जा सके। नशा मुक्त भारत अभियान का उद्देश्य न केवल जन-साधारण को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जागृत करना है बल्कि नशे के खिलाफ जन आंदोलन का रुप देना है।ताकि नशे के खिलाफ हर आदमी जुड़ कर अपना योगदान दे सकें। नशे पर पूर्णतया अंकुश लगाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा व्यापक कदम उठाए जा रहे हैं। दुनिया में कोई भी कार्य असंभव नहीं है, नशा भी छोड़ा जा सकता है, इसके लिए दृढ़ संकल्प लेना जरुरी है। व्यक्ति मनोरंजन के तौर पर नशे की शुरुआत करता है, लेकिन बाद में यह आदत में शुमार हो जाता है जिससे पूरे परिवार की मानसिक स्थिति के साथ-साथ आर्थिक स्थिति भी खराब हो जाती है। अनुबंध के समय सीईओ एलारा कैपिटल के राज भट्ट, विधायक प्रतिनिधि प्रकाश तिवारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी आरएस सामंत, जिला प्रभारी भेषज संघ कमलेंद्र यादव, श्याम नारायण पांडे, नरेंद्र लडवाल समेत विभिन्न जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक व अधिकारी उपस्थित रहे।