चम्पावत : शिक्षाविद प्रहलाद सिंह अधिकारी का निधन हुआ
बाराकोट/चम्पावत। ग्राम सभा बाराकोट निवासी वरिष्ठ शिक्षक प्रहलाद सिंह अधिकारी का सोमवार प्रातः उनके बाराकोट बाजार स्थित आवास पर 103 वर्ष की आयु में निधन हो गया। उनके निधन से क्षेत्र में शोक की लहर है। स्वर्गीय अधिकारी लंबे समय से शिक्षण और समाजसेवा से जुड़े रहे। क्षेत्रवासियों के बीच वे अपने सौम्य स्वभाव और शैक्षिक योगदान के लिए विशेष रूप से सम्मानित थे। उनका अंतिम संस्कार आज ही रामेश्वर घाट में किया जाएगा। लड़ीधूरा शैक्षिक एवं सांस्कृतिक मंच के अध्यक्ष नगेंद्र जोशी व अन्य ने प्रहलाद सिंह अधिकारी के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है। मंच ने प्रार्थना की है कि ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करे और परिवारजनों सहित समूचे क्षेत्र को इस दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें।

