चम्पावत : ऊर्जा निगम ने बकायेदार सरकारी विभागों को नोटिस भेजे
चम्पावत। ऊर्जा निगम ने बकायेदार सरकारी विभागों से वसूली को लेकर कार्यवाही शुरू कर दी है। इस संबंध में यूपीसीएल ने कर्जदार विभागों को पहला नोटिस भेज दिया है। ऊर्जा निगम का जिले के 44 विभागों पर ढ़ाई करोड़ रुपये से अधिक का बकाया है। शीघ्र ही निजी कनेक्शनधारियों को भी नोटिस भेजना शुरू किया जाएगा।
ऊर्जा निगम ने बकायेदार सरकारी विभागों से वसूली अभियान तेज कर दिया है। यूपीसीएल का नगर पालिका, स्वास्थ्य, शिक्षा, वन, तहसील, नगर पंचायत, पुलिस, लोनिवि, उद्यान समेत 44 सरकारी विभागों पर 2.50 करोड़ रुपया बकाया है। इन सभी विभागों के नाम 700 से अधिक बिजली कनेक्शन हैं, लेकिन विभागों ने लंबे समय से बकाया धनराशि का भुगतान नहीं किया है। इसी को देखते हुए ऊर्जा निगम ने अब बकायेदारों को धनराशि जमा करने के नोटिस भेजने शुरू कर दिए हैं। यूपीसीएल के अनुसार शारदा कॉलोनी पर सर्वाधिक दो करोड़ रुपया बकाया हैं। इसके अलावा शिक्षा विभाग पर 24.98 लाख, नगर पालिकाओं पर 7.05 लाख, स्वास्थ्य विभाग पर 5.65 लाख, बीएसएनएल पर 2.54, वन विभाग पर 2.32 लाख, लोनिवि पर 1.44 लाख, पशुपालन पर 1.02 लाख, प्रशासन पर 71 हजार और पुलिस विभाग पर 43 हजार रुपये का बकाया है।