चम्पावत : अग्निशमन सुरक्षा सप्ताह शुरू, विशेष अभियान चलाकर लोगों को किया जायेगा जागरूक
चम्पावत। पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार प्रत्येक वर्ष की तरह इस बार भी 14 से 20 अप्रैल तक ‘अग्निशमन सेवा सप्ताह’ मनाया जा रहा है। इसके तहत अभियान चलाकर स्थानीय लोगों, स्कूली छात्र-छात्राओं व अन्य को अग्नि दुर्घटनाओं की रोकथाम व बचाव को लेकर जागरूक किया जाएगा।
रविवार को जनपद चम्पावत में अग्निशमन सेवा सप्ताह का शुभारम्भ किया गया। अग्निशमन केन्द्र टनकपुर में सीओ शिवराज सिंह राणा व अग्निशमन केन्द्र लोहाघाट में अग्निशमन अधिकारी चन्दन राम की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान अधिकारियो/कर्मचारियों ने 14 अप्रैल वर्ष 1944 को मुम्बई के डॉक यार्ड बन्दरगाह में विस्फोटक पदार्थों से भरे जहाज में भीषण अग्निकाण्ड के दौरान शहीद हुए अग्निशमन विभाग के 66 अधिकारी / कर्मचारीयों तथा विगत वर्ष अग्नि दुर्घटनाओं में शहीद हुए अग्निशमन कर्मियों की याद में 02 मिनट का मौन धारण किया। इसके बाद अग्निशमन टीमों को हरी झण्डी दिखाकर क्षेत्र में लोगों को अग्नि सुरक्षा के बारे में जागरूक करने को रवाना किया गया।

अग्निशमन टीमों ने थाना टनकपुर, बनबसा, चम्पावत, लोहाघाट तथा बाराकोट क्षेत्र में अग्निसुरक्षा के सम्बन्ध में व्यापक प्रचार-प्रसार किया गया। साथ ही अग्निसुरक्षा के संबंध में पंपलेट वितरित कर व्यापक प्रचार प्रसार कर लोगों को जागरूक किया। अग्निशमन टीम ने उपस्थित सभी लोगों को जनपद में वर्तमान समय मे हो रही अग्नि दुर्घटनाओं के कारण वन सम्पदा को हो रहे नुकसान के बारे में जानकारी देते हुए अग्निशमन टीम द्वारा किये जा रहे अथक प्रयासों के बारे में बताया। सभी लोगों को जंगलों में आग नहीं लगाने को लेकर जागरूक किया गया तथा बताया गया कि जंगलों में आग लगाना एक दण्डनीय अपराध है। जनपद चम्पावत पुलिस द्वारा ऐसे व्यक्तियों को चिह्नित किया जा रहा है। यदि कोई व्यक्ति जंगलों में आग लगाते हुए पाया जाता है तो उसके विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जायेगी। उपस्थित सभी लोगों को जागरूक कर बताया गया कि यदि कोई व्यक्ति जंगलों में आग लगाते हुए पाया जाता है तो उसकी सूचना जनपद पुलिस के हेल्पलाईन न0 112, 05965230607, 9411112984 में दें।
