चम्पावत : मानसून काल में छात्र छात्राओं की सुरक्षा के लिए प्रधानाध्यापक/ प्रधानाचार्य घोषित कर सकते हैं स्थानीय स्तर पर अवकाश
चम्पावत। मानसून काल के दृष्टिगत जिलाधिकारी नरेंद्र सिंह भण्डारी के निर्देशों के क्रम में मौसम विभाग के माध्यम से प्राप्त होने वाली भारी वर्षा की चेतावनी के मद्देनजर जनपद के समस्त राजकीय एवं निजी विद्यालय कक्षा एक से कक्षा 12 तक में वर्षा के दौरान संबंधित प्रधानाध्यापक/ प्रधानाचार्य मुख्य शिक्षा अधिकारी चम्पावत से समन्वय स्थापित कर अपने विद्यालय में स्थानीय अवकाश घोषित किए जाने हेतु अधिकृत होंगे तथा यह सुनिश्चित करेंगे कि किसी भी छात्र/ छात्रा की वर्षा के कारण किसी भी प्रकार की क्षति ना हो। जिलाधिकारी ने मुख्य शिक्षा अधिकारी को नोडल नामित करते हुए यह भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि, ऐसे विद्यालय जो वर्षा के दौरान छात्र-छात्राओं हेतु असुरक्षित हैं तथा जिनके मार्ग में नदी-नाले बहते हों, जो वर्षा के दौरान छत टपकने, दरवाजे, खिड़की आदि टूटे होने के कारण छात्र-छात्राओं के शिक्षण कार्य हेतु संवेदनशील हों उनके पठन-पाठन कार्य हेतु व्यवस्था कर ली जाए और उनकी सूची जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण को तत्काल उपलब्ध कराई जाए।